script

सिम डालकर मोबाइल ऑन करते ही नाबालिग गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

locationकोरीयाPublished: Jan 08, 2019 08:37:47 pm

चेहरे पर नकाब बांधकर दुकान में घुसा था नाबालिगों का गैंग, एक दुकान की छत पर बैठकर भीतर से ले रहा था सामान

Mobile thieves gang

Thieves captured in camera

बैकुंठपुर. पुलिस व साइबर सेल ने चरचा कॉलरी के इलेक्ट्रॉनिक शॉप से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को वारदात के तीन दिन बाद ही धरदबोचा। गिरोह के सभी 4 सदस्य नाबालिग है। एक नाबालिग ने चोरी की मोबाइल में सिम डालकर ऑन किया था। इसका लोकेशन मिलते ही पुलिस ने ये कार्रवाई की।

४ जनवरी की रात चरचा कॉलरी हनुमान मंदिर के पास आकाशगंगा इलेक्ट्रॉनिक शॉप की शीट तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। शॉप संचालक मुकेश कुमार शर्मा ने चरचा थाना में मोबाइल इंटेक्स टच 5 नग, नोकिया टच 1 नग, कोमियो टच 2 नग, छोटे मोबाइल इटेक्स, माइक्रोमैक्स कंपनी 10 नग, पावर बैंक सिसका,
सैमसंग आइएमआइ 13 नग, पेन ड्राइव सनडिक्स-एचपी 14 नग, मेमोरी कार्ड 20 नग, ब्लू टूथ हेडफोन 8 नग व नकदी 1500 रुपए सहित कुल 48000 रुपए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके अलावा पर्सनल इस्तेमाल करने वाली मोबाइल सैमसंग जे-8 एक नग सिम लगा था, उसे चोरी करने का उल्लेख किया था। मामले में चरचा पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी थी। इस दौरान चोर गिरोह ने चोरी की मोबाइल में सिम डालकर ऑन कर दिया। इसके बाद साइबर सेल को चोर गिरोह का लोकेशन मिला और दबोच लिया।
चोर गिरोह के सभी ४ सदस्य नाबालिग हैं। पुलिस ने चोर गिरोह से चोरी के सभी मोबाइल व नकद राशि बरामद कर लिया है। वहीं आरोपियों ने चिल्लर पैसे को खर्च करने की बात कही है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में एएसआई सुबल सिंह, धनंजय सिंह, संतोष सिंह, अरुण बड़ेरिया, राजू भगत, अमित त्रिपाठी, केशव कुमार, राजेश कुमार, चुपेंद्र कुशवाहा, सायबर सेल के पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, आशीष मिश्रा, दीपक पांडेय, मुमताज खान शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो