प्रोत्साहन राशि वापस मांगने पर भड़कीं मितानिनें, कहा- जब कोरोना मरीजों को कोई छूता नहीं था तब हमनें...
कोरीयाPublished: Nov 18, 2021 05:28:57 pm
Mitanin's News: कोरोना प्रोत्साहन राशि (Incentive money) के 82 लाख रुपए भुगतान कर वापस लेने की बात पर मचा बवाल, 2700 मितानिनों की 4.86 करोड़ राशि भी पेंडिंग, जान जोखिम में डालकर मितानिनों ने डोर-टू-डोर (Door-to-Door) किया था कई तरह के काम


Mitanins incircled CMHO office
बैकुंठपुर. Mitanin's News: कोरोना संक्रमण काल में डोर-टू-डोर कार्य कराने के एवज में मितानिनों को 82 लाख प्रोत्साहन राशि भुगतान कर वापस मांगने की बात पर भड़क गईं। मामले में जिलेभर की मितानिनें गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करने पहुंची। इस दौरान भुगतान के बाद वापस लेने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर लंबित 4 करोड़ 5 लाख प्रोत्साहन राशि तत्काल भुगतान करने मांग रखी।