scriptकांग्रेसी विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर कहा- जो भी मेरे संपर्क में आया है जांच करा लें | MLA corona positive: Congress MLA Gulab Kamaro found corona positive | Patrika News

कांग्रेसी विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर कहा- जो भी मेरे संपर्क में आया है जांच करा लें

locationकोरीयाPublished: Sep 13, 2020 10:28:15 pm

MLA corona positive: 8 फॉरेस्ट कर्मचारी समेत क्षेत्र में मिले 25 पॉजिटिव मिलने से मचा हडक़ंप, विधायक ने की सभी से सुरक्षा बरतने की अपील

कांग्रेसी विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर कहा- जो भी मेरे संपर्क में आया है जांच करा लें

MLA gulab Kamaro

मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब काफी ज्यादा होती जा रही है। यह हर किसी को अपनी चपेट में ले रही है। इसमें मंत्री, विधायक, पार्षद से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि व आम जनता भी शामिल हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गुलाब कमरो की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव (MLA corona positive) आई हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सभी से कोरोना (Covid-19) को लेकर सुरक्षा बरतने की भी अपील की है। विधायक के अलावा मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में 8 फॉरेस्ट कर्मी समेत 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मनेंद्रगढ़ से करीब 10 किमी दूर स्थित अपने निवास स्थल पर भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के कोरोना पॉजिटिव (MLA corona positive) मिलने के बाद कोरिया जिले में हडक़ंप मच गया है।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भरतपुर-सोनहत विधायक ने सोशल मीडिया में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि कर क्षेत्र के लोगों से सुरक्षा व एहतियात बरतने अपील की है। आरटीपीसीआर टेस्ट में 22 व एंटीजेन टेस्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ के झगराखांड में 6 तथा खोंगापानी में 2 मरीज संक्रमित मिले हैं। अभी रोजाना 90 से 100 टेस्ट में 25 संक्रमित केस मिल रहे हैं। जांच का दायरा बढ़ाने पर आंकड़ा चौंकाने वाला हो सकता है।
प्रशासन ने रविवार को संक्रमण रोकने लोगों की प्रतिष्ठानें भी बंद कराई। अब लोग स्वयं मास्क का अधिक उपयोग करते दिख रहे हैं। कई शासकीय कार्यालय भी सुरक्षा घेरे में आ चुके हैं।


ये कर रहे जांच
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सलमान खान, सोमेंद्र मंडल, मोहम्मद सिद्दीकी, पृमेंद्र, कोविड-19 जांच टीम के अवनीश पांडेय, रोहित, हेमा सिंह हेमलता, डॉ अतीक सोनी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एसडीएम आरपी चौहान अधिकारी-कर्मचारियों सहित आम जनों को जागरूक करने कोशिश जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो