वार्डवासियों ने एसइसीएल (SECL) के जर्जर मकान को लेकर उन्हें अवगत कराया। इसके साथ ही बरसात के मौसम को देख साफ-सफाई, पानी, बिजली जैसी अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर मौके पर निगम आयुक्त को निराकरण करने निर्देश दिए।
इस दौरान वार्ड पार्षद प्रताप चौहान, सन्नी चौथा, मुकेश बीनकर, सुनील कुमार, कुमारी पप्पी, संदीप सोनवानी, एल्डरमैन बलदेव दास, शैल कुमारी, शिवराम प्रधान, सहाबुद्दीन, हीराबाई चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीता डे, ननकी साहू, राहुल भाई पटेल, भागवत साहू, परवेज खान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
सांसद रेणुका ने बताया- इन मार्गों से गुजरेगी अंबिकापुर-नई दिल्ली ट्रेन, ये है ट्रेन छूटने और पहुंचने का समय विधायक अपनी महापौर पत्नी व निगम आयुक्त के साथ पहुंच रहे वार्ड
विधायक डॉ. विनय (MLA Dr. Vinay Jaiswal) अपने साथ अपनी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल सहित निगम कमिश्नर और निगम अमले के साथ सभी वार्डो में लोगों तक पहुंचने एक पहल शुरू की है। विधायक डॉ. विनय ने कहा ये कोई नई परम्परा नहीं है, ये जनता नहीं मेरा परिवार है।
इनके सुख-दुख का मंै साथी हूं। जो लोग किसी भी कारणवश मुझसे नहीं मिल पाते हैं और उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है। उस परिस्थिति को खत्म करने का यह एक तरीका है।