नगर पालिका बैकुंठपुर: अतिक्रमण हटाए बिना सड़क चौड़ीकरण शुरू हुआ, नापजोख में लेटलतीफी, अब 10 दिन से काम रुका है
- उपभोक्ता फोरम से खुटनपारा होकर एसइसीएल तिराहे तक १.४१ करोड़ की लागत से चौड़ीकरण होना है।
कोरीया
Published: April 17, 2022 10:31:09 pm
बैकुंठपुर। नगर पालिका बैकुंठपुर ने बिना प्लानिंग व अतिक्रमण हटाए बिना १.४१ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण शुरू कराने के बाद काम बंद पड़ा है। सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले करीब २८ मकान मालिक को नोटिस दिया गया है। लेकिन राजस्व विभाग से नापजोख कराने में लेटलतीफी के कारण करीब 10 दिन से निर्माण कार्य को रोकना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार उपभोक्ता फोरम से खुटनपारा होकर एसइसीएल चौक तक १.४१ करोड़ की लागत से चौड़ीकरण होना है। मामले में नगर पालिका ने सड़क चौड़ीकरण कराने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है। सड़क को करीब ७ मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। बीटी सड़क व पक्की नाली का निर्माण कराने अलग-अलग राशि खर्च की जाएगी। वहीं ७ मीटर सड़क सहित १० मीटर के दायरे में आने वाले मकान-बाउंड्रीवाल को तोडऩे की तैयारी है। निर्माण से पहले अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण चौड़ीकरण कार्य को बंद करना पड़ा है। नगर पालिका ने सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने तहसील कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी है। फिलहाल अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
नपा ने २८ मकान-बाउंड्रीवाल चिन्हांकन किया है, बिजली खंभे भी हटाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने उपभोक्ता फोरम से एसइसीएल चौक तक सड़क चौड़ीकरण कराने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने मकान-बाउंड्रीवाल का चिन्हांकन किया है। हालाकि करीब २८ मकान मालिकों को अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया गया है। लेकिन
स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण सड़क चौड़ीकरण कराने के बाद निर्माण कार्य बंद कराना पड़ा है। वर्तमान में राजस्व अमले की कार्रवाई के बाद ही दोबारा सड़क निर्माण प्रारंभ होगा। वार्डवासियों का कहना है कि बारिश से पहले सड़क निर्माण पूरा नहीं होने पर भारी परेशानी होगी।
शहर में निर्माण के बाद तोडफ़ोड़, फिर पुनर्निर्माण कराते हैं!
जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले ही पाइपलाइन विस्तार कराने के बाद सड़क के एक किनारे के गड्ढे की मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च कर कांक्रीटीकरण कराया गया था। वहीं कई साल पहले बिना प्लानिंग पक्की नालियां बनाई गई थी। लेकिन निर्माण में खामियां के कारण नालियां शो-पीस बनी रही और मोहल्ले का गंदा पानी निकालना तो दूर बारिश का पानी ढंग से नहीं निकल पाता था। फिलहाल सड़क चौड़ीकरण कराने पुरानी पक्की नालियों को तोड़ दिया गया है।
अभी अतिक्रमण हटाने कुछ दिन के लिए काम बंद है। तहसीलदार के माध्यम से अतिक्रमण हटवाने के बाद २-३ दिन में निर्माण शुरू हो जाएगा।
मुक्ता सिंह चौहान, सीएमओ नगर पालिका बैकुंठपुर

नगर पालिका बैकुंठपुर: अतिक्रमण हटाए बिना सड़क चौड़ीकरण शुरू हुआ, नापजोख में लेटलतीफी, अब 10 दिन से काम रुका है
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
