scriptनिकाय चुनाव: इन 2 नगरीय निकायों में 25 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला | Municipal elections: 25000 voters will decide the fate of candidate | Patrika News

निकाय चुनाव: इन 2 नगरीय निकायों में 25 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

locationकोरीयाPublished: Mar 03, 2021 05:49:52 pm

Municipal election: मतदाता सूची (Voter list) का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन हुआ, सूची का प्रकाशन कर नाम काटने-जोडऩे व सुधार कराने मंगाए गए आवेदन

निकाय चुनाव: इन 2 नगरीय निकायों में 25 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Baikunthpur Nagarpalika

बैकुंठपुर. नगरीय निकाय चुनाव-2021 (Urban body election) के लिए कोरिया जिले के बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा की प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। दोनों नगरीय निकाय में कुल 25 हजार 87 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपने-अपने वार्डों का पार्षद चुनेंगे।
बैकुंठपुर में 12 हजार 898 व शिवपुर चरचा में 12 हजार 189 मतदाता (Voters) का नाम दर्ज है। हालांकि नाम जोडऩे-काटने व सुधार कराने की प्रक्रिया चल रही है। फाइनल मतदाता सूची में वोटर्स की संख्या घट-बढ़ सकती है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए 13 मार्च तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे-काटने व सुधार कराने की प्रक्रिया चलेगी। नगर पालिका शिवपुर चरचा व बैकुंठपुर की फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रेक्षण करने प्रेक्षक नियुक्त कर दिया गया है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची (Voters list) के प्रेक्षण करने अपर कलक्टर सूरजपुर एनएन मोटवानी को प्रेक्षक के रूप में नियुक्ति हुई है। प्रेक्षक मोटवानी 13 मार्च तक कोरिया भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान किसी मतदाता को नाम, जोडऩे-काटने, संशोधन में किसी प्रकार की कठिनाई, आपत्ति होने पर प्रेक्षक से शिकायत कर सकते हैं।
उनका मोबाइल नंबर 9009133003 हैं। नपा बैकुंठपुर की प्रारंभिक मतदाता सूची में कुल 12898 वोटर्स हैं। इसमें पुरुष मतदाता 6475 व महिला मतदाता 6423 हैं। वहीं सबसे अधिक मतदाता वार्ड क्रमांक-9 में 884 मतदाता और सबसे कम वार्ड क्रमांक-15 में 389 मतदाता हैं।

इतने वार्डों में महिला मतदाता की संख्या अधिक
नगर पालिका बैकुंठपुर में महिला-पुरुष मतदाता की संख्या लगभग बराबर है। सिर्फ ५२ पुरुष मतदाता अधिक हैं। वहीं वार्ड क्रमांक-2, 4, 7, 8, 9, 12, 13, 19, 20 महिला मतदाता की संख्या अधिक है। इससे महिलाएं अपने वार्ड के पार्षद चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगीं।
गौरतलब है कि नपा बैकुंठपुर के 20 वार्डों का आरक्षण पूरा कर लिया गया है। क्रमांक 1 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक 2 ओबीसी मुक्त, क्रमांक 3 अजजा मुक्त, क्रमांक 4, 5, 6, 7 अनारक्षित मुक्त है।
क्रमांक 8 अजा मुक्त, क्रमांक 9 अनारक्षित महिला, क्रमांक 10 ओबीसी मुक्त, क्रमांक 11 अनारक्षित महिला, क्रमांक 12 ओबीसी मुक्त, क्रमांक 13 अनारक्षित मुक्त है। वार्ड क्रमांक 14 ओबीसी महिला, क्रमांक 15 अनारक्षित मुक्त, क्रमांक 16, 17 अनारक्षित महिला, क्रमांक 18 अजजा महिला, क्रमांक 19 ओबीसी महिला, क्रमांक 20 को अनारक्षित मुक्त रखा गया है।

12 हजार 898 मतदाता का दर्ज है नाम
बैकुंठपुर में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका है। जिसमें कुल 12898 मतदाता का नाम दर्ज है।
कौशल यादव, राजस्व निरीक्षक, नपा बैकुंठपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो