scriptNational park: Gaur will entice tourists in new year in national park | गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में नए साल में पयर्टकों को लुभाएंगे गौर, यहां बाघ समेत 32 प्रकार के वन्य प्राणी | Patrika News

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में नए साल में पयर्टकों को लुभाएंगे गौर, यहां बाघ समेत 32 प्रकार के वन्य प्राणी

locationकोरीयाPublished: Nov 08, 2021 07:43:05 pm

National Park: बलौदाबाजार बारनवापारा से जनवरी-फरवरी 2022 में की जा रही गौर लाने की तैयारी, उद्यान में बाघ (Tiger), तेंदुआ, नीलगाय, जंगली बिल्ली सहित 32 प्रकार के हैं वन्य जीव, 1440 वर्ग किमी में फैला हुआ है उद्यान (Forest)

Gaur in National park
Gaur
बैकुंठपुर. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में नव वर्ष 2022 में पयर्टकों को वन्य प्राणी गौर लुभाएंगे। राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने जनवरी-फरवरी में 46 नग वन्य प्राणी गौर लाने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं दो-तीन साल पहले निर्मित जर्जर गौर बाड़ा को संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.