scriptयूट्यूब से ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका सीखा, फिर खाते से उड़ा लिए 1.37 लाख रुपए, मध्यप्रदेश से 2 आरोपी गिरफ्तार | Online crime: 1.37 lakh online swindle to learn fraud of Youtube | Patrika News

यूट्यूब से ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका सीखा, फिर खाते से उड़ा लिए 1.37 लाख रुपए, मध्यप्रदेश से 2 आरोपी गिरफ्तार

locationकोरीयाPublished: Jan 24, 2020 07:02:52 pm

Online Crime: खाते में कम रुपए देखने के बाद कंपाउंडर ने बैंक से निकलवाया स्टेटमेंट, ऑनलाइन ठगी का पता चलते ही दर्ज कराई रिपोर्ट

यूट्यूब से ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका सीखा, फिर खाते से उड़ा लिए 1.37 लाख रुपए, मध्यप्रदेश से 2 आरोपी गिरफ्तार

यूट्यूब से ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका सीखा, फिर खाते से उड़ा लिए 1.37 लाख रुपए, मध्यप्रदेश से 2 आरोपी गिरफ्तार

बैकुंठपुर. 2 युवकों ने यूट्यूब देखकर ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका सीखा। इसके बाद पे-टीएम व फ्लिपकार्ट के माध्यम से वेटनरी कंपाउंडर के खाते से 1.37 लाख ऑनलाइन ठगी कर ली।

मामले की रिपोर्ट कंपाउंडर द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच पश्चात मध्यप्रदेश के रीवा निवासी 2 आरोपी युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (Online crime)

कोतवाली पुलिस के अनुसार भरत प्रसाद शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पशु चिकित्सालय में परिचालक के पद पर कार्यरत है। उसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैकुंठपुर में बचत खाता खोल रखा है। उक्त खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेटीएम एवं फ्लिपकार्ट के जरिए से 1 लाख 37 हजार 676 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर निकाल लिया गया है।
पासबुक का प्रिंट कराने पर खाते में कम रकम देखने के बाद स्टेटमेंट निकलवाया। बैंक से पूछा तो स्टेटमेंट देखकर उन्होंने कहा कि खाते से पेटीएम एवं फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है।
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 8 नवंबर से 24 दिसंबर 2019 के मध्य लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है। मामले में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

ये हैं पकड़े गए आरोपी
कोरिया पुलिस ने विशेष टीम गठित कर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले २ आरोपी दिवाकर शुक्ला पिता राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, अनिकेत द्विवेदी पिता जयविर द्विवेदी ग्राम मड़वा थाना गोविंदगढ़ रीवा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी एलएन पटेल, एसआई एसके पैकरा, सतेंद्र तिवारी, सजल जायसवाल, विश्वनाथ सिंह, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय सहित अन्य शामिल थे।

आरोपियों से ये सामान बरामद
पुलिस के अनुसार रीवा में छापामार कार्रवाई करने के बाद दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपियों के पास से 2 एटीएम, 3 मोबाइल, बाइक सहित फ्लिपकार्ड से खरीदी गई पैंट-शर्ट, जैकेट, ट्रैकशूट, शू सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

कोरिया जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Koria

ट्रेंडिंग वीडियो