script

पेट्रोल पंप में मोबाइल-सिगरेट प्रतिबंधित, चेतावनी बोर्ड के पास ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोबाइल से करते रहे बातें

locationकोरीयाPublished: Jun 11, 2021 09:56:13 pm

Petrol-diesel price hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत बढऩे के खिलाफ कांग्रेस (Congress) का विरोध प्रदर्शन, सोशल मीडिया (Social media) में फोटो वायरल, पेट्रोल पंप में धरने पर बैठकर केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ कर रहे थे विरोध

Petrol diesel protest

Koria Congress president talk to mobile

बैकुंठपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढऩे (Petrol-Diesel price hike) के खिलाफ हर फ्यूल सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल (Viral on Social Media) हुआ।
तलवापारा पेट्रोल पंप में मोबाइल, माचिस तिल्ली व सिगरेट प्रतिबंधित को बोर्ड लगाया गया है। उसी के पास हाथ में विरोध की तख्ती लिए बैठे जिलाध्यक्ष (DCC president) मोबाइल से बातें करते रहे।

Video: एनएसयूआई व यूकां ने निकाली बाइक की अर्थी, पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महंगाई, पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ी दरों के विरोध में जिले के हर पेट्रोल पंप में आम आदमी की आवाज बुलंद करने धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला खांड़ा स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप में केन्द्र सरकार (Central Government) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
Protest by congressmen on petrol pump
IMAGE CREDIT: Protest by congressmen
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही हैं, जो जनता के हित में नहीं हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर रामपुर व तलवापारा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदीप गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, आशीष डवरे, विजय सिंह, मनजिंदर कौर, संगीता सोनवानी, लक्ष्मी सिंह, राजीव गुप्ता, अंकित गुप्ता, रामधन देवागन, उदित नारायण नवडीहा, माला सिंह दीपक गुप्ता, देव नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

Video: एनएसयूआई ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का किया विरोध, प्रदेश सचिव बोले-दाम बढ़ा रहे हैं तो लोन भी दे मोदी सरकार


ग्राम चेर व बावसपारा पेट्रोल पंप में विरोध हुआ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह के नेतृत्व में चेर पेट्रोल पंप, अजीत लकड़ा के नेतृत्व में बावसपारा पेट्रोल पंप में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया। इस दौरान ब्रिजवाशी तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, राकेश जेशवाल, धीरज सिंह, रियाजुद्दीन, रामायण सिंह, संजय शर्मा, पंकज मिश्रा, श्रवण सिंह, कंचन मिश्रा मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो