scriptpolice | राष्ट्रीय बागवानी मिशन घोटाला: भाजयुमो जिलाध्यक्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर सहित नौ अफसर-ठेकेदार पर चलेगा मुकदमा | Patrika News

राष्ट्रीय बागवानी मिशन घोटाला: भाजयुमो जिलाध्यक्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर सहित नौ अफसर-ठेकेदार पर चलेगा मुकदमा

locationकोरीयाPublished: Jan 10, 2023 08:01:48 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

ग्राम रावतसरई सोनहत निवासी प्रार्थी आनंदी सिंह पिता सोमार साय बागवानी मिशन की राशि में गड़बड़ी की कलक्टर को शिकायत सौंपी थी।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन घोटाला:  भाजयुमो जिलाध्यक्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर सहित नौ अफसर-ठेकेदार पर चलेगा मुकदमा
राष्ट्रीय बागवानी मिशन घोटाला: भाजयुमो जिलाध्यक्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर सहित नौ अफसर-ठेकेदार पर चलेगा मुकदमा
बैकुंठपुर। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना में २० लाख की अनियमितता व हितग्राही को मिली राशि हड़पने की साजिश रचने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष, उद्यानिकी सहायक संचालक सहित नौ अफसर-ठेकेदार के खिलाफ चारसौबीसी का मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रावतसरई सोनहत निवासी प्रार्थी आनंदी सिंह पिता सोमार साय बागवानी मिशन की राशि में गड़बड़ी की कलक्टर को शिकायत सौंपी थी। जिसमें बताया कि कटकोना स्थित निजी भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजना से २० लाख की सामुदायिक तालाब की स्वीकृति मिली थी। जिसे उद्यान विभाग की निगरानी में निर्माण कराया जा रहा है। प्रथम किस्त दस लाख हितग्राही ने व्यय किया है। जिसका विभाग ने मूल्यांकन कराया गया है। उसके बाद में शेष दस लाख भुगतान में विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने सांठगांठ कर मेरे साथ धोखाधड़ी की। मामले में कलक्टर विनय कुमार लंगेह ने सीइओ नम्रता जैन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच प्रतिवेदन का अध्ययन करने और प्रकरण में उप संचालक लोक अभियोजन से विधिक अभिमत लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आजाक थाना बैकुंठपुर धारा 420, 467, 468, 471, 472, 474, 409, 120-बी, ईआईटीटी ६६(घ) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, धारा 3(2)(5) 3(2)(5क) एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.