scriptपुलिस ने गुलाल से रंग डाला मैदान और शुरु हो गई कबड्डी-कबड्डी- देखें Video | Police colored grounds and started kabaddi-kabaddi-watch video | Patrika News

पुलिस ने गुलाल से रंग डाला मैदान और शुरु हो गई कबड्डी-कबड्डी- देखें Video

locationकोरीयाPublished: Jan 17, 2018 05:29:26 pm

कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में 12 थानों की 24 टीमों में हो रही भिड़ंत, खेल मंत्री करेंगे विजेताओं को पुरस्कृत

Kabaddi competition

Kabaddi competition

बैकुंठपुर. कोरिया पुलिस के तत्वावधान में मंगलवार से आयोजित कम्यूनिटी पुलिसिंग जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में गुलाबी रंग से सरोबार ग्राउंड में 12 थाना की 24 टीम ने अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व दर्शक शामिल हुए और कबड्डी स्पर्धा का जमकर लुत्फ उठाया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने उद्घाटन कर खिलाडिय़ों को खेल भावना और नियम के साथ स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने की समझाइश दी। उन्होंने मिनी स्टेडियम में दो कबड्डी ग्राउंड का निर्माण कराया था और ग्राउंड को गुलाब रंग से रंग दिया था।
Kabaddi
 

इसमें खिलाडिय़ों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय स्पर्धा का पहला मैच बैकुंठपुर-ए और केल्हारी-बी टीम के बीच भिड़ंत हुई। इस दौरान बैकुंठपुर की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर केल्हारी को हराया। प्रतियोगिता के पहले दिन 21 से अधिक मैच खेले गए। जिसमें निर्णायक मण्डल में जिलेभर के आधा दर्जन खेल प्रशिक्षक को शामिल किया गया था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कोरिया के हर थाना और चौकी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में कबड्डी स्पर्धा आयोजित की गई थी। इस दौरान थाना स्तर पर विजेता और उप विजेता टीम को जिला स्तरीय स्पर्धा में जौहर दिखाने का मौका मिला है।
प्रतियोगिता के विजेता टीम को 11 हजार रुपए व शील्ड और उप विजेता को 5100 रुपए का नकद इनाम व शील्ड दिया जाएगा।

इस अवसर पर एएसपी निवेदिता पाल शर्मा, डीएसपी सोनिया उके, सीएसपी कर्ण कुमार उके, एसडीओपी अनुज गुप्ता, कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार अनंत, चिरिमिरी प्रभारी विनीत दुबे, मनेंद्रगढ़ प्रभारी विमलेश दुबे, यातायात प्रभारी बुधेश्वर सिंह, ट्रैफिक सैनिक महेश मिश्रा, राकेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

कुल 25 मैच खेले जाएंगे
जिला स्तरीय कम्प्युनिटी पुलिसिंग के तहत कुल 25 मैच खेले जाएंगे। जिसमें आठ क्वार्टर फाइनल मैच और दो सेमीफाइनल मैच शामिल हैं। सेमीफाइनल के दो विजेता टीम की फाइनल मुकाबला में भिड़ंत होगी। फाइनल का मैच १७ जनवरी को मिनी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो