सामान्यसभा में फर्जी प्रस्ताव पारित, 16 नाराज बीडीसी कार्यालय के बाहर ढाई घंटे धरने पर बैठे
खडग़वां जनपद पंचायत का मामला, कार्यालय में आयोजित सामान्यसभा की बैठक का बहिष्कार, दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी।
कोरीया
Published: April 01, 2022 07:35:10 pm
खडग़वां। जनपद पंचायत खडग़वां की सामान्यसभा की बैठक में फर्जी प्रस्ताव पारित करने के खिलाफ नाराज १५ बीडीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मामले में दोषियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की मांग रखी गई।
जनपद कार्यालय के सामने धरने पर बैठने वाले बीडीसी का कहना है कि बिना जानकारी प्रस्ताव क्रमांक 3 ग्राम पंचायत बरमपुर आंगनबाड़ी के पास हैंडपंप खनन कराने एवं सीसी सड़क निर्माण 500 मीटर बनाने एवं क्रमांक -4 ग्राम पंचायत मंझौली आंगनबाड़ी केंद्र सिकटा पारा के बगल में शेड निर्माण कार्य कराने प्रस्ताव पारित किया गया है। सामान्य सभा की बैठक कार्यवाही 21 जनवरी को हुई थी। जिसमें जनपद सदस्यों के बिना जानकारी प्रस्ताव पारित किया गया था। मामले में जनपद अध्यक्ष, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर मनमाने तरीके से प्रस्ताव पारित हुआ है। जनपद कार्यालय में गुरुवार को आयोजित सामान्यसभा की बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण को दिखाया गया। मामले में जनपद सदस्य भड़क गए और सामान्यसभा की बैठक का बहिष्कार कर कार्यालय के मुख्य द्वार में धरने पर बैठ गए। वहीं अन्य प्रस्ताव क्रमांक 10 के क्रमांक 3 और 4 का विरोध करते हुए कहने लगे, कि हम सभी जनपद सदस्यों के बिना जानकारी ये प्रस्ताव कैसे किया गया है। मामले में जनपद अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी इसका जवाब दें। करीब १५-१६ बीडीसी ने जनपद कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इससे पहले भी गलत और जनपद सदस्यों के बिना जानकारी के कई निर्माण कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसका जनपद सदस्यों एवं जनपद उपाध्यक्ष द्वारा विरोध किया गया था। मामले में जनपद सीइओ धरने पर बैठे बीडीसी का घंटों मान मनौव्वल करते रहे। मगर जनपद सदस्य सिर्फ बार-बार एक ही सवाल अधिकारी से करते नजर आ रहे थे। कि जनपद पंचायत के सदस्यों के बिना जानकारी के प्रस्ताव में कैसे चढ़ाया गया। जनपद कार्यालय के मुख्य द्वार पर करीब ढाई घंटे तक धरना प्रदर्शन करने के बाद जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू की ओर से बीडीसी को समझाइश और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। उसके बाद धरना समाप्त किया गया है।
जनपद सीइओ के हस्ताक्षर से पत्र जारी हुआ था
मामले में जनपद सीइओ मूलचंद चोपड़ा से इस संबंध में जानकारी देने से बचते नजर आ रहे थे। जबकि सामान्य सभा की बैठक में जनपद सीइओ के हस्ताक्षर से क्रमांक/549 सामान्यसभा बैठक/2022 का पत्र जारी किया गया है। बावजूद इस संबंध में संबंधित जनपद सीइओ ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
जनपद सदस्यों की जानकारी में ही निर्माण कार्य का प्रस्ताव किया गया है। सदस्यों के हस्ताक्षर भी हैं।
सोनमती उर्रे, अध्यक्ष जनपद पंचायत खडग़वां

सामान्यसभा में फर्जी प्रस्ताव पारित, 16 नाराज बीडीसी कार्यालय के बाहर ढाई घंटे धरने पर बैठे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
