मुख्तियारपारा मिनी स्टेडियम: 48 लाख से बनने वाले स्टेडियम की दीवार झुकी, लापरवाही उजागर
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्तियारपारा में पिछले 3 वर्षों से स्टेडियम निर्माण कार्य चल रहा है।
कोरीया
Published: May 02, 2022 08:07:50 pm
बरबसपुर। मुख्तियारपारा में बनने वाले स्टेडियम की गुणवत्ता में अनदेखी करने के कारण दीवार झुक गई है।
जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्तियारपारा में पिछले 3 वर्षों से स्टेडियम निर्माण कार्य चल रहा है। जो आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। तय तिथि से लगभग 1 वर्ष अधिक समय हो चुका है। स्थानीय विधायक की मौजूदगी में 3 मई 2020 को भूमि पूजन किया गया था। बच्चों को खेलने के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाना है। मुख्तियारपारा सहित आसपास क्षेत्र में एक भी स्टेडियम नहीं होने की वजह से बच्चे और खेल प्रतियोगिताएं नहीं हो पाती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भारी असुविधा होती है। वहीं स्टेडियम निर्माण में भ्रष्टाचार और राशि बंदरबांट करने खेल चल रहा है। पीडब्ल्यूडी की देखरेख में निर्माण चल रहा है। स्टेडियम बनाने 48 लाख की स्वीकृति मिली है। मामले में ठेकेदार द्वारा पेटी ठेका सौंप दिया गया है। जिससे पेटी ठेकेदार निर्माण कार्य को पूरा नहीं करवा पा रहा है। पहले बाउंड्री वाल निर्माण हुआ था, वह टेढ़ा होकर गिरने के कगार पर पहुंच चुका है। जगह-जगह दरारें पड़ गई है। मैदान का समतलीकरण भी नहीं कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी झांकते तक नहीं आते हैं। सिर्फ ठेकेदार के भरोसे निर्माण कार्य कराने छोड़ दिया गया है। जिससे ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार मेन रोड के किनारे अपना घर बनवा रहा है। स्टेडियम निर्माण के लिए आई सामग्री उसमें उपयोग कर रहा है। मामले में जांच की मांग रखी है।
ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा है। लेकिन उसकी तबीयत खराब होने की वजह से लेटलतीफ ी हो रही है। दीवार जो टेढ़ा हुआ है। उसको तोड़वा कर फिर से बनवाया जाएगा। जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
अमरू राम मरकाम, ईई पीडब्ल्यूडी मनेंद्रगढ़

मुख्तियारपारा मिनी स्टेडियम: 48 लाख से बनने वाले स्टेडियम की दीवार झुकी, लापरवाही उजागर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
