बल्ब की निगरानी: बिजली खपत कम करने फरमान, कॉलरी क्वार्टर के बाहर सुबह बल्ब जलाने पर कनेक्शन कटेगा
कोरिया के एक मात्र नगर निगम चिरमिरी का मामला, एसइसीएल चिरमिरी के सब एरिया कुरासिया समूह ने आदेश जारी कर सख्ती से पालन कराने कहा है।
कोरीया
Published: May 08, 2022 08:19:12 pm
बैकुंठपुर। काले हीरे की नगरी के नाम से प्रसिद्ध चिरमिरी स्थित एसइसीएल क्वार्टर के बाहर सुबह ५.३० बजे के बाद बल्ब जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश की अवहेलना करने पर दो दिन ऐसा देखने के बाद बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
एसइसीएल कुरासिया समूह ने नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कराया और कॉलोनियों में मुनादी कराई है। जिसमें लिखा है कि एसइसीएल कॉलोनी, सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट व क्वार्टर के बाहर दिन के उजाले में बल्ब जलते रहते हैं। ऐसी लापरवाही एसइसीएल कंपनी व देशहित में सही नहीं है। मामले में रोजाना सुबह ५.३० बजे के बाद क्वार्टर के बाहर जलते बल्ब को बंद करें। अन्यथा दो दिन तक ऐसा देखने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। गौरतलब है कि एसइसीएल चिरमिरी क्षेत्र में दो दशक पहले 26 हजार कर्मचारी कार्यरत थे। उस समय चिरमिरी में करीब 12 हजार स्टाफ क्वार्टर बनाए गए थे। वर्तमान में करीब ८५०० क्वार्टर खाली हैं। जिसमें कॉलरी के सेवानिवृत्त कर्मचारी या अवैध कब्जा कर रहते हैं और एसइसीएल की बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओं का उपभोग कर रहे हैं। वहीं सिर्फ ३५०० क्वार्टर में एसइसीएल के कर्मचारी निवासरत हैं। पिछले छह साल में ३४४० कॉलरी कर्मचारी परिवार सहित शहर छोड़ कर चले गए हैं। वर्ष २०२५ तक एसइसीएल के कुल मैन पावर ३५०० में से २५०० कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो जाएंगे और सिर्फ १००० कर्मचारी शेष बच जाएंगे।
शहर की आधी आबादी को फ्री बिजली-पानी, कॉलरी क्वार्टर में अवैध कब्जा?
जानकारी के अनुसार कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण होने के बाद वर्ष 1980 तक बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। उस समय चिरमिरी में कॉलरी कर्मचारियों की संख्या 28 हजार थी। वहीं वर्ष 2004 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की संख्या बढऩे लगी और हर महीने कर्मचारी सेवानिवृत्त के बाद परिवार सहित शहर छोड़कर जाने लगे हैं। जिससे एसइसीएल के क्वार्टर खाली होने लगे और लोग अवैध कब्जा कर रहने लग गए हैं। वहीं दूसरी ओर दो दशक में 11 कोयला खदानें बंद होने के कारण कुछ कर्मचारी स्थानांतरित कर दिए गए हैं। वर्तमान में एसइसीएल के पास करीब ३५०० कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमें से वर्ष २०२५ में २५०० कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे और एसइसीएल में करीब १००० कर्मचारी बच जाएंगे।
दो दिन में दर्जनों क्वार्टर के बिजली कनेक्शन काटे गए
एसइसीएल बिजली विभाग की टीम सुबह कॉलोनियों का निरीक्षण करने निकलती है। इस दौरान सुबह ५.३० बजे के बाद घर के बाहर बल्ब जलते पाए जाने पर कनेक्शन काटने अभियान चला रखा है। एसइसीएल से आदेश जारी होने के दो दिन में दर्जनों क्वार्टर के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। क्वार्टर में रहने वाले लोग अब बिजली कनेक्शन जोड़वाने सब एरिया कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

बल्ब की निगरानी: बिजली खपत कम करने फरमान, कॉलरी क्वार्टर के बाहर सुबह बल्ब जलाने पर कनेक्शन कटेगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
