scriptsecl baikunthpur | शेषन फुटबॉल गोल्ड कप: 13 राज्य, 16 नामी टीम के बीच महामुकाबला, विजेता को एक लाख इनाम मिलेगा | Patrika News

शेषन फुटबॉल गोल्ड कप: 13 राज्य, 16 नामी टीम के बीच महामुकाबला, विजेता को एक लाख इनाम मिलेगा

locationकोरीयाPublished: Feb 20, 2023 08:53:24 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का महाकुंभ कल से, महाजन स्टेडियम में सारी तैयारी पूरी, छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल व बिहार की दो-दो टीम हिस्सा लेगी।

शेषन फुटबॉल गोल्ड कप: 13 राज्य, 16 नामी टीम के बीच महामुकाबला, विजेता को एक लाख इनाम मिलेगा
शेषन फुटबॉल गोल्ड कप: 13 राज्य, 16 नामी टीम के बीच महामुकाबला, विजेता को एक लाख इनाम मिलेगा


बैकुंठपुर। एसइसीएल बैकुंठपुर एरिया द्वारा २१ फरवरी को 47 वां अखिल भारतीय शेषन मेमोरियल गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता चरचा कॉलरी महाजन स्टेडियम में भव्य शुभारंभ होगा। जो 4 मार्च तक चलेगी और १३ स्टेट की नामचीन १६ फुटबॉल टीम हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख और उप विजेता को ५० हजार इनाम मिलेगा।
गोल्ड गोल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष पीके मंडल, धर्मेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, मोहम्मद रियाज सचिव, महेश कुमार, बृजलाल उपसचिव, विनोद गुप्ता कोषाध्यक्ष तैयारी की मॉनिटरिंग और व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। कोरोना काल के बाद भव्य तरीके से प्रतियोगिता कराने जोर शोर से तैयारी चल रही है। महाजन स्टेडियम में देशभर की नामी फुटबॉल टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगी। अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता 47 वर्षों से आयोजन कराने इतिहास है। हालाकि कोरोना संक्रमण काल में प्रतियोगिता तीन वर्षों से बंद थी। एसइसीएल बैकुंठपुर एरिया खिलाडिय़ों व खेलप्रेमी दर्शकों की भावना का सम्मान कर पुन: आयोजन कराएगा। प्रतियोगिता का २१ फरवरी को दोपहर ३ बजे उद्घाटन होगा। मुख्यअतिथि एसइसीएल बैकुंठपुर महाप्रबंधक बीएन झा, विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष लालमुनी यादव व सब एरिया मैनेजर पीके मंडल होंगे।

ये टीम हिस्सा लेंगी
अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में १३ स्टेट की १६ टीम हिस्सा लेने पहुंचेगी। जिसमें हैदराबाद आर्मी तेलंगाना, बिहार एफ सी बिहार, सेंचुरी मुंबई महाराष्ट्र, एलएमआई पी ग्वालियर मध्य प्रदेश, चिन्नै कस्टम तमिलनाडू, टीएफ देहरादून उत्तरांचल, एलआईएफएफ क्लब बेंगलुरु कर्नाटक, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा कॉलरी छत्तीसगढ़, केएसईबी केरला, एसकेएमएल क्लब विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश शामिल हैं। वहीं एसटीएफसी श्रीनगर जम्मू कश्मीर, डीएस विनापानी मेमोरियल सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल, यूनाइटेड क्लब सिवान बिहार, धनबाद एफसी झारखंड, आर्यन फुटबॉल क्लब कोलकाता पश्चिम बंगाल, समलेश्वरी क्लब संबलपुर उडि़सा, आरकेएम नारायणपुर बस्तर छत्तीसगढ़ की टीम आएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.