यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चिरमिरी से चंदिया रोड तक कल से दौड़ेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, ये है टाइमिंग
कोरीयाPublished: Jun 29, 2023 09:30:30 pm
Railway news: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर ट्रेन का किया गया विस्तार, अब चंदिया रोड तक चलाने का लिया गया है निर्णय, बीच में पड़ेंगे 12 स्टेशन


Chirimiri to Chandia road train
बैकुंठपुर. Railway News: एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) ने चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का चंदियारोड स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब चिरमिरी स्टेशन से 30 जून को सुबह 8.25 बजे पैसेंजर ट्रेन छूटेगी, जो चंदिया रोड तक जाएगी। पहले यह चिरमिरी से अनूपपुर तथा अनूपपुर से चिरमिरी तक चलती थी। चिरमिरी से चंदिया रोड तक 18 स्टेशन पर इसका स्टॉपेज होगा।