जंगल में बीच सडक़ पर पलटी थी लग्जरी कार, 2 घायल निकले बाहर, पुलिस ने भीतर झांककर देखा तो फटी रह गईं आंखें
कोरीयाPublished: Oct 13, 2022 03:32:26 pm
Shocking: पुलिस ने कार हादसे में घायल एक व्यक्ति व नाबालिग को अस्पताल (Hospital) में कराया भर्ती, कार व उसमें पड़ा सामान जब्त कर पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ की कार्रवाई (Action against car owner), एमपी-सीजी बॉर्डर (MP-CG border) को अलसुबह पार कर पहुंची थी कार


Car accident in forest
बैकुंठपुर. Shocking: इन दिनों मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की भारी मात्रा में तस्करी हो रही है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पहरा होने के बाद भी तस्कर वहां से निकल पाने में कामयाब हो जाते हैं। इसी बीच कोरिया जिले की चरचा पुलिस ने लग्जरी कार समेत एक तस्कर (Liquor smuggler) व नाबालिग को 35 पेटी शराब के साथ धरदबोचा है। दरअसल अवैध शराब से भरी कार जंगल में बीच सडक़ पर पलट गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार का मालिक व उसमें सवार नाबालिग घायल पड़े थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने जब कार के भीतर झांककर देखा तो वह हैरान (Police shocked) रह गई। कार में 35 पेटी शराब भरी थी। इनमें से 10 पेटी शराब की बोतलें फूट चुकी थीं। पुलिस ने कार के अलावा 1.31 लाख रुपए की शराब जब्त कर कार मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।