scriptमुंबई से लौटे दीदी-जीजा तो व्यापारी का पूरा परिवार चला गया क्वारेंटाइन सेंटर, लौटे तो घर का नजारा देख उडे होश, फिर… | Sister and brother-in-law returned from mumbai then quarantined family | Patrika News

मुंबई से लौटे दीदी-जीजा तो व्यापारी का पूरा परिवार चला गया क्वारेंटाइन सेंटर, लौटे तो घर का नजारा देख उडे होश, फिर…

locationकोरीयाPublished: Jul 11, 2020 07:09:34 pm

Theft in house: व्यापारी के सूने मकान का ताला तोडक़र 2 युवकों ने 50 हजार रुपए नकद व डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर कर दिए पार, 1 गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

मुंबई से लौटे दीदी-जीजा तो व्यापारी का पूरा परिवार चला गया क्वारेंटाइन सेंटर, लौटे तो घर का नजारा देख उडे होश, फिर...

Thief arrested

बैकुंठपुर/जनकपुर. बहन-जीजा व 4 भांजे-भांजियों के मुंबई से लौटने के बाद व्यापारी का पूरा परिवार क्वारेंटाइन था। इसी बीच दुकान व घर का ताला तोडक़र (Theft in house) अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपए नकद व डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे।
क्वारेंटाइन सेंटर से जब मकान मालिक घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। कुल 2 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

कोरिया जिले के कोटाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध निवासी सुनील कुमार पिता स्व. गोपाल राम ने कोटाडोल पुलिस को बताया कि 24 जून को बहन-जीजा अपने चार बच्चे के साथ रात ११ बजे मुंबई से घर खमरौध आए थे। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव हरिशचंद्र यादव को सूचना दी गई थी।
इसके बाद बहन-जीजा और चार बच्चों को अगले दिन सुबह जनकपुर में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। फिर २ जुलाई को परिवार के पूरे सदस्य को जनकपुर में क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान 6 जुलाई को मुझे, मेरी पत्नी, माता, भाई का सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद छोडा गया।
हम लोग परिवार सहित अपने घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा था। आलमारी का लॉक खुला था और पेटी का ताला कुंदा टूटा था। (Theft in house)

मामले की रिपोर्ट बाद पुलिस ने तस्दीक की तो गांव के ही 2 युवकों द्वारा चोरी की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी रोशन लाल प्रजापति को गिरफ्तार करने के बाद माल बरामद कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी फरा है, जिसकी खोजबीन जारी है।

प्रार्थी की दुकान-घर से चोरी हुई थी 50 हजार नकद व ज्वेलरी
प्रार्थी सुनील कुमार ने बताया कि घर का सामान चेक करने पर सोने के जेवर में हार 3 नग, चैन 3 नग, अंगूठी 3 नग, झुमका 1 जोड़ी, आयरन 1 जोड़ी, अद्धी 1 नग, फूलिया 6 नग, मांगटीका 1 नग, नत्थ 2 नग, मंगलसूत्र 4 नग गायब था।
वहीं चांदी के जेवरों में पायल 4 नग, पैन्जो 2 नग, करधन 2 नग, चांदी का सिक्का 20 नग, नकद 50 रुपए 100 नोट, 200 रुपए का 500 नोट कुल दो लाख रुपए चोरी हुई है। चोरों ने बीमा कागजात, जमीन का पट्टा समस्त कागजात, बैंक का कागजात व लाल कलर का ट्राली बैग चोरी कर ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो