कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम अकलासरई निवासी कक्षा 10वीं की छात्रा सुनीता 2 दिन पूर्व रात को अपने कमरे में जमीन में बैठकर पढ़ रही थी। इस दौरान उसे नींद आ गई और वह वहीं सो गई।
भोर में करीब 4 बजे उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। छात्रा ने सोचा कि उसे किसी कीड़े ने काट लिया होगा और ध्यान नहीं दिया। परिजनों को भी छात्रा ने ये बात नहीं बताई।
जब सांप का जहर (Snake poison) शरीर में असर दिखाने लगा तब उसने परिजनों को जानकारी दी। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन हड़बड़ा गए और कमरे में ही सांप (Snake) की खोजबीन करने लगे। इसी बीच उसकी नजर सांप पर पड़ी, वह बिल में घुस रहा था।
यह भी पढ़ें
अफसर पहुंचे स्कूल तो शिक्षिका के मुंह से आई शराब की महक, हेडमास्टर बोली- ये तो रोज पी कर ही आती है चंद मिनट बाद हो गई मौत
छात्रा को जब यह बात पता चली कि उसे सांप ने डस (Snake bite) लिया है। इधर परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच छात्रा की मौत हो गई। बाद में छात्रा को सोनहत सीएचसी में ले जाया गया।
यहां उसका पीएम (Postmortem) कराया गया। यहां शव वाहन नही होने के कारण पीएम के बाद परिजनों को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बैकुंठपुर से दोपहर 3.30 बजे शव वाहन पहुंचा तो वे शव लेकर गांव पहुंचे।