script#swarnimbharat: 770 छात्रों व शिक्षकों ने रोजाना 11 मिनट अपने आसपास की सफाई करने की शपथ ली | #swarnimbharat: 770 students took oath to clean places | Patrika News

#swarnimbharat: 770 छात्रों व शिक्षकों ने रोजाना 11 मिनट अपने आसपास की सफाई करने की शपथ ली

locationकोरीयाPublished: Feb 17, 2020 09:37:20 pm

#swarnimbharat: पत्रिका समाचार समूह की स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गुरुवार को ज्योति मिशन स्कूल व वियानी हायर सेकण्डरी स्कूल में शपथ

#swarnimbharat: 770 छात्रों व शिक्षकों ने रोजाना 11 मिनट अपने आसपास की सफाई करने की शपथ ली

#swarnimbharat: 770 छात्रों व शिक्षकों ने रोजाना 11 मिनट अपने आसपास की सफाई करने की शपथ ली

चिरमिरी पोड़ी. पत्रिका समाचार समूह की स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गुरुवार को ज्योति मिशन स्कूल व वियानी हायर सेकण्डरी स्कूल के 770 बच्चे व स्टाफ ने रोजाना अपने आसपास की सफाई कार्य करने में सहयोग करने शपथ ली।
ज्योति मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य नेल्सन कुजूर ने 350 छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का शपथ दिलाकर अपने आसपास गांव व शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और रोजाना 11 मिनट साफ-सफाई करने शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रबंधक पखरासिस तिर्की, फादर विनोद मिंज, जीवन लता, कुमुदिनी कुजूर, सुचिता टोप्पो, श्रद्धा खलखो सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।
वेस्ट चिरमिरी स्थित प्रेम नगर मां सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रामकृष्ण शुक्ला ने 120 स्टाफ-बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। ज्योति मिशन स्कूल व वियानी हायर सेकण्डरी स्कूल के 770 बच्चे व स्टाफ ने रोजाना अपने आसपास की सफाई कार्य करने में सहयोग करने शपथ ली। इस अवसर पर प्रार्थना केशरवानी, जमुना यादव, निशा सिंह, कदम कुमारी, हसीना बानो शामिल रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो