script#swarnimbharat: हमने संकल्प ले लिया है कि नहीं करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, शिक्षकों ने भी ली शपथ | #swarnimbharat: Students and teachers took oath for no use of plastic | Patrika News

#swarnimbharat: हमने संकल्प ले लिया है कि नहीं करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, शिक्षकों ने भी ली शपथ

locationकोरीयाPublished: Feb 17, 2020 10:03:10 pm

#swarnimbharat: पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाअभियान में बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की ली शपथ

#swarnimbharat: हमने संकल्प ले लिया है कि नहीं करेंगे प्लास्टिक का उपयोग, शिक्षकों ने भी ली शपथ

Oath by students

चिरमिरी पोड़ी. पत्रिका के स्वर्णिम भारत महाभियान लक्ष्य के तहत बी क्लीन गो ग्रीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा अपने आस-पास को साफ-सुथरा रखने का संकल्प दिलाया जा रहा है। (#swarnimbharat)
इसी कड़ी में कोरिया जिले के चिरमिरी पोड़ी के शासकीय बालक प्राथमिक स्कूल में बच्चों को स्वच्छता व प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।


पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत बहुउद्देशीय पूर्व माध्यमिक पब्लिक विद्या मंदिर, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पोड़ी और शासकीय बालक प्राथमिक शाला पोड़ी के स्टाफ व बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान करीब 170 स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का शपथ दिलाकर अपने आसपास गांव व शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और रोजाना 11 मिनट साफ-सफाई करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हेडमास्टर रामाकांतधर द्विवेदी, प्राचार्य नवल साय एक्का, रौजा स्टीफन, राजेंद्र कुमार गढ़वाल, रेनू पांडेय, अमलान तिर्की, रामदास, कविता गुप्ता, रामेश्वर केवट, शीलादास, पंकज तिवारी, मोनिका तिवारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो