scriptBreaking: यहां 22 जुलाई से 7 दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी | Total lockdown: 7 days total lockdown in Chirimiri Nigam from 22 July | Patrika News

Breaking: यहां 22 जुलाई से 7 दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी

locationकोरीयाPublished: Jul 19, 2020 08:45:21 pm

Total lockdown: जिले में अब तक मिले हैं कुल 86 कोरोना संक्रमित, इनमें अकेले नगर निगम क्षेत्र के क्वारेंटीन सेंटर से ४३ पॉजिटिव मिले, जिसमें 8 केस एक्टिव हैं

Breaking: यहां 22 जुलाई से 7 दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी

Total lockdown

बैकुंठपुर/चिरमिरी पोड़ी. कोरिया जिले के 50 फीसदी कोरोना पॉजिटिव नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न क्वारेंटीन सेंटर मिले हैं। इस कारण 22 जुलाई से निगम क्षेत्र में 7 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (Total lockdown) लगेगा।
कलक्टर एसएन राठौर ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर सिर्फ इस सोमवार व मंगलवार को दुकान खोलने की अनुमति दी है। इसके बाद सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही आवश्यक सेवाओं की दुकानें व प्रतिष्ठान खुलेंगीं।

राज्य सरकार से कलक्टर को जिले में लॉकडाउन (Total lockdown) घोषित करने का अधिकार मिलने के बाद चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कम्प्लीट लॉकडाउन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। रायपुर में मंत्रीमण्डल की बैठक खत्म होने के बाद जिला दण्डाधिकारी राठौर ने चिरमिरी क्षेत्र में कम्प्लीट लॉकडाउन करने प्रस्तावित किया है।
मामले में 22 जुलाई से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कम्प्लीट लॉकडाउन (Total lockdown) लागू किया जाएगा। लॉकडाउन लागू करने से पहले आम जनता की सुविधा को ध्यान रखकर 20 व 21 जुलाई को नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में व्यवसाय एवं दुकान खोलने की अनुमति मिली है।
कलक्टर राठौर ने एसडीएम खडग़वां-चिरमिरी एवं आयुक्त नगर निगम चिरमिरी को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। जिले में कुल 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें 43 पॉजिटिव चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न क्वारेंटीन सेंटर में ठहरे हुए थे।
फिलहाल चिरमिरी के 8 एक्टिव केस हैं और 35 पॉजिटिव ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों का कोविड केयर सेंटर बैकुंठपुर में उपचार जारी है। जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस भी हल्दीबाड़ी चिरमिरी में मिला था।

पेण्ड्रा जनपद में कार्यरत कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव
जनपद पंचायत पेण्ड्रा में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मनेंद्रगढ़ में हडक़ंप मचा है। पॉजिटिव कर्मचारी हर सप्ताह अपने घर सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ आता था। एक दिन पहले ही कर्मचारी अपने परिवार से मिलने आया था। वहीं दूसरी ओर रविवार सुबह कर्मचारी का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव होने के पुष्टि की गई।
मामले में मनेंद्रगढ़ प्रशासन को सूचना मिलने के बाद तत्काल एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर बिलासपुर भेजवाया गया है। वहीं सिविल लाइन क्षेत्र स्थित उसके परिवार सहित पड़ोसियों का सैंपल लेकर जांच कराने, पॉजिटिव कर्मचारी के परिवार को क्वारेंटीन करने की तैयारी है।

क्वारेंटीन सेंटर के बाहर मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव
जिले में अभी तक सिर्फ क्वारेंटीन सेंटर में रहने वाले की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही थी। क्वारेंटिन सेंटर के बाहर पहली बार खडग़वां थाना में प्रधान आरक्षक पॉजिटिव मिला था और दूसरी बार जनपद पंचायत पेण्ड्रा में कार्यरत कर्मचारी पॉजिटिव मिला है।
हालांकि एहतियात के तौर पर पॉजिटिव कर्मचारी के निवास स्थल को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी है। फिलहाल स्थानीय मेडिकल टीम डोर टू डोर सर्वे करने पहुंच चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो