scriptखूंखार भालू के हमले से दंपती गंभीर, चार ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई | Husband and wife seriously injured in bear attack, 4 people save lives | Patrika News

खूंखार भालू के हमले से दंपती गंभीर, चार ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई

locationकोरीयाPublished: Dec 06, 2020 08:45:02 pm

– कोरिया जिले में खूंखार भालू ने किया चार महिला पर हमला – भालू के हमले से बचने ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

bear_attack_news.jpg
बैकुंठपुर/सोनहत. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम अंगवाही में रविवार शाम को एक खूंखार भालू ने चार महिला पर हमला कर दिया। जिससे एक पण्डो दंपती सहित चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र देवगढ़ के ग्राम पंचायत कछार के ग्राम अंगवाही में रविवार शाम करीब 6.30 बजे जंगल से एक भालू गांव पहुंचा। इस दौरान एक-एक कर ग्रामीणों पर हमला करने लगा। भालू के हमले से बचने चार ग्रामीण पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।

कोंडागांव किसान सुसाइड केस: धान बेचकर बेटी की शादी करना चाहता था धनीराम

वहीं गांव के फूलसाय पण्डो व उनकी पत्नी पर जबदरस्त हमला कर दिया। जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में ग्राम कछार से जिला अस्पताल रवाना किया गया है। हालांकि, दंपती की मौत होने की सूचना मिल रही है।
घटना स्थल पर भालू अक्रामक हो गया है और आसपास घूम रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद वन अमला पहुंचा है। लेकिन फॉरेस्ट टीम घटना स्थल पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।

कोरोना: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, पिछले 5 दिन में 116 मौतें

देवगढ़ के परिक्षेत्राधिकारी प्रभारी सोहन मराबी ने कहा, भालू के हमने की जानकारी मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे हैं। भालू आसपास घूम रहा है और पागल प्रतीत हो रहा है। जिससे करीब चार लोग पेड़ पर चढ़ गए हैं। भालू के हमने से फूलसाय व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको उपचार कराने अस्पताल रवाना किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो