कोटाPublished: Oct 17, 2023 12:33:47 pm
Abhishek Gupta
विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सख्ती शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप पर शहर के लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर रहे हैं। इनके लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया है। करीब एक दर्जन कार्मिक इस ऐप के जरिए शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐप पर रोज 14 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते 7 दिन में करीब 100 शिकायत मिल चुकी है।
कोटा. विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सख्ती शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप पर शहर के लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर रहे हैं। इनके लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया है। करीब एक दर्जन कार्मिक इस ऐप के जरिए शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐप पर रोज 14 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते 7 दिन में करीब 100 शिकायत मिल चुकी है। इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए करीब 70 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। शिकायत आने के बाद कंट्रोल रूम से संबंधित उड़न दस्ते को सूचना भेजी जा रही है। 100 मिनट के अंदर शिकायत की पुष्टि कर कार्रवाई की जा रही है और शिकायतकर्ता को सूचना भी भेजी जा रही है।