script100 complaints in 7 days, 72 wrong in the first time, 7 rejected | आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन तो सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत ...7 दिन में 100 शिकायतें, पहली बार में 72 गलत, 7 खारिज | Patrika News

आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन तो सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत ...7 दिन में 100 शिकायतें, पहली बार में 72 गलत, 7 खारिज

locationकोटाPublished: Oct 17, 2023 12:33:47 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सख्ती शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप पर शहर के लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर रहे हैं। इनके लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया है। करीब एक दर्जन कार्मिक इस ऐप के जरिए शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐप पर रोज 14 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते 7 दिन में करीब 100 शिकायत मिल चुकी है।

आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन तो सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत ...7 दिन में 100 शिकायतें, पहली बार में 72 गलत, 7 खारिज
आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन तो सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत ...7 दिन में 100 शिकायतें, पहली बार में 72 गलत, 7 खारिज

कोटा. विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सख्ती शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए सी-विजिल ऐप पर शहर के लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कर रहे हैं। इनके लिए जिला कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया है। करीब एक दर्जन कार्मिक इस ऐप के जरिए शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐप पर रोज 14 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बीते 7 दिन में करीब 100 शिकायत मिल चुकी है। इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए करीब 70 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं। शिकायत आने के बाद कंट्रोल रूम से संबंधित उड़न दस्ते को सूचना भेजी जा रही है। 100 मिनट के अंदर शिकायत की पुष्टि कर कार्रवाई की जा रही है और शिकायतकर्ता को सूचना भी भेजी जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.