थानाधिकारी मुनीन्दर सिंह ने बताया कि जेपी कॉलानी स्थित एक मकान में 10वीं की छात्रा परिवार सहित रहती थी। उसकी परीक्षा चल रही थी। कुछ पेपर उसके हो चुके थे जबकि कुछ चल रहे थे। सोमवार को उसका पेपर था, लेकिन उससे पहले ही उसने रविवार दोपहर मकान के प्रथम मंजिल स्थित अपने कमरें में सुसाइड कर लिया।
Read more : Theft in kota : सूने मकान में चोरों का धावा : इलेक्ट्रानिक तिजोरी ही खोल ले गए, लाखों रुपए के सोने-चांदी के थे जेवरात माता पिता नहीं थे घर में
घटना के समय उसकी मां पड़ोस में गई थी जबकि पिता बाजार गए हुए थे। घर में छात्रा व उसका भाई ही थी। जैसे ही भाई को पता चला वो भाग कर मां को बुलाकर लाया। उसके बाद परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more : Hit and Run in Kota : कार चालक ने सड़क पर सो रहे मजदूर दम्पति को कुचला, पति की मौत, पत्नी घायल नहीं मिला सुसाइड नोट एएसआई यायाखान ने बताया कि मृतका के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजन भी उसके आत्महत्या के कारणों के बारे अनभिज्ञ हैं। ऐसे में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोँप दिया गया है।