script

किसानों की हुंकार से उड़ी सरकार की नींद, 3 दिन में 1200 बढ़े लहसुन के दाम

locationनोएडाPublished: Jun 17, 2017 09:48:00 am

Submitted by:

shailendra tiwari

सहकारिता विभाग की ओर से बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत मंडियों में लहसुन की खरीद शुरू करने के बाद खुली नीलामी में भी भावों में तेजी आई है।

सहकारिता विभाग की ओर से बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत मंडियों में लहसुन की खरीद शुरू करने के बाद खुली नीलामी में भी भावों में तेजी आई है। तीन दिन में लहसुन के दामों में 1200 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें
कोटा में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

सरकारी खरीद केंद्रों पर लहसुन की बहुत कम खरीद हो रही है। कोटा की दोनों मंडियों में इन दिनों 25 हजार कट्टे से अधिक लहसुन की आवक हो रही है। सरकारी खरीद सिर्फ भामाशह मंडी में हो रही है। जहां मंडी प्रशासन ने अलग से जगह आवंटित की है।
अब तक 338 कट्टों की खरीद

सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) अजयसिंह पंवार ने बताया कि मंडी में लहसुन की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद से अब तक 338 कट्टे खरीद हो चुकी है। 3200 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद शुरू होने से खुली नीलामी के भावों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। तीन दिन में लहसुन 1200 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज हो गया। 
यह भी पढ़ें
थैंक्स मोदी अंकल! ट्वीट करते ही अनाथ बच्चों के लिए भेज दी इतनी बड़ी मदद

एेसे बढ़े भाव

तिथि भाव

13 जून 800 से 4250

14 जून 1000 से 5050

15 जून 1000 से 5000

16 जून 1000 से 5450

(भाव रुपए प्रति क्विंटल में)

ट्रेंडिंग वीडियो