13599 विद्यार्थियों को आईआईटी की सीट आवंटित
आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग का तृतीय राउण्ड, एनआईटी की 310 सीटें खाली

कोटा. आईआईटी-एनआईटी समेत देश के 107 तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीट के लिए जोसा की ओर से संयुक्त काउंसलिंग का तृतीय राउंड सीट आवंटन जारी होने के साथ ही आईआईटी-एनआईटी की भरी एवं खाली रही सीटों की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई।
जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार तृतीय राउंड तक 23 आईआईटी की 12463 सीट पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13599 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई। आवंटित की गई सीट में 11183 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार फ ीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ, साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 15 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11183 सीटों पर आवंटन हुआ, इस प्रकार आईआईटी में 1136 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ।
Read More : बस ये एक काम करने पर किसानों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
एनआईटी में फ ीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 669 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 3613 सीटों पर, ट्रिपल आईटी 168 सीटें एवं 96 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर, साथ ही जीएफ टीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई। इस प्रकार कुल 1923 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के तृतीय राउण्ड में फ ीमेल पूल से आवंटित की गई।
Read More : घर में मिली मोहब्बत देख रो पड़ा कैथूनीपोल से निकलकर इंडियन पॉलिटिक्स के सेंट्रल ...
तृतीय राउण्ड तक एनआईटी की कुल 310 सीटें खाली रहीं, जिसमें एनआईटी अगरतला की 73, नागालैंड की 49, सिक्किम की 48, मिजोरम की 35, अरुणाचल प्रदेश की 30, जालंधर की 28, कालीकट की 17, मणिपुर की 13, पाण्डुचेरी एवं कुरुक्षेत्र की 7-7, मेघालय एवं गोवा की सीटें शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सभी सीटें इन एनआईटी की होम स्टेट कोटे से हैं। विद्यार्थी तृतीय राउण्ड में सीट आवंटन के बाद सोमवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं। चौथे राउण्ड का सीट आवंटन मंगलवार 9 जुलाई शाम 5 बजे तक जारी किया जाएगा।
Read More : जन्मभूमि पर बिरला का जबरदस्त स्वागत, लोकसभा अध्यक्ष के अभिनंदन को उमड़ा सैलाब, देखिए तस्वीरों में...
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज