scriptहाड़ौती के 140 बुजुर्ग करेंगे द्वारिका, शिरडी और गंगासागर की यात्रा | 140 elderly people will travel to Dwarka, Shirdi and Gangasagar | Patrika News

हाड़ौती के 140 बुजुर्ग करेंगे द्वारिका, शिरडी और गंगासागर की यात्रा

locationकोटाPublished: Nov 20, 2019 06:14:51 pm

Submitted by:

mukesh gour

वरिष्ठजन यात्रा योजना : देवस्थान विभाग कराएगा धार्मिक स्थलों की यात्रा

हाड़ौती के 140 बुजुर्ग करेंगे द्वारिका, शिरडी और गंगासागर की यात्रा

हाड़ौती के 140 बुजुर्ग करेंगे द्वारिका, शिरडी और गंगासागर की यात्रा

कोटा. वरिष्ठजन यात्रा योजना के तहत 3 दिसम्बर को जगन्नाथपुरी के लिए यात्रा जाएगी। यात्रा की ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर कोटा होते हुए ओडिशा राज्य में स्थित जगन्नाथपुरी जाएगी। देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त ऋचा गर्ग ने बताया कि यात्रा में हाड़ौती से चयनित 140 यात्रियों को जगन्नाथपुरी की यात्रा करवाई जाएगी।
read also : ये क्या चाय बनाने लाए थे अदरक एकाएक नजर आ गए भगवान गणेश

यात्रा में कोटा के 25, बूंदी के 22, बारां के 54 व झालावाड़ के 39 यात्री दर्शन को जाएंगे। देवस्थान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जाएंगे। यात्रियों को निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। स्थानीय स्तर पर यात्रा की तैयारियां कर ली गई हैं। वरिष्ठजन यात्रा योजना के तहत पूर्व में वैष्णो देवी की यात्रा करवाई जा चुकी है। द्वारिकापुरी, तिरुपति, गंगासागर, कामाख्या माता, शिरड़ी, श्रवणबेलगोला समेत अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाए जाने की योजना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो