जनवरी से अब तक 28 की मौत
कोरोना की तीसरी लहर में डेढ़ माह में जनवरी से अब तक 28 पॉजिटिव रोगियों की मौत हुई है, जबकि नए अस्पताल में कोविड वार्ड में जनवरी से अब तक 35 संदिग्ध रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें अकेले जनवरी में 20 मौतें हुई हैं, जबकि फरवरी के 18 दिनों में 16 मौतें हो चुकी हैं।
लापरवाह हुए लोग
राज्य सरकार ने कोविड गाइड लाइन में छूट क्या दी, लोग कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना भी कम ही करते दिख रहे हैं। पुलिस भी अब सख्ती नहीं बरत रही। ऐसे में संक्रमण दोबारा आ सकता है। इसलिए संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुछ दिन और गाइड लाइन की पालना लोगों को करनी चाहिए।