scriptCovid vaccination campaign : 16301 लाभार्थियों को पहली, 648 को लगी दूसरी डोज | 16301 beneficiaries got the first, 648 got the second dose | Patrika News

Covid vaccination campaign : 16301 लाभार्थियों को पहली, 648 को लगी दूसरी डोज

locationकोटाPublished: Jun 20, 2021 10:11:58 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोविड टीकाकरण अभियान
कोविन एप बंद रहा, इसलिए पंजीयन में रही दिक्कत

Covid vaccination campaign : 16301 लाभार्थियों को पहली, 648 को लगी दूसरी डोज

Covid vaccination campaign : 16301 लाभार्थियों को पहली, 648 को लगी दूसरी डोज

कोटा. कोविड टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले में 105 साइट पर टीकाकरण सेशन आयोजित हुए। इनमें 16301 लाभार्थियों को पहली व 648 को दूसरी डोज लगाई गई। पहली डोज लगवाने वालों में 15674 युवा, 4 हैल्थ वर्कर्स, 2 फ्रं टलाइन वर्कर्स, 45 से 60 आयु वाले 493 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के 128 वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। दूसरी डोज 14 हैल्थ वर्कर्स, 14 फ्रं टलाइन वर्कर्स, 13 युवा, 45 से 60 आयु वर्ग वाले 266 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के 341 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाई।
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में अब तक 8967 सेशन आयोजित हो चुके हैं। इनमें निर्धारित वर्गों के 5 लाख 95 हजार 174 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली व 103295 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि रविवार को कोविन एप बंद रहा। इससे साइट पर पंजीयन नहीं हो पाया। साइट से विभाग को भी सेशन साइट पर कितनी वैक्सीन बची है। इसका भी पता नहीं चल सका। इस कारण साइट प्लान में देरी हो गई। जिले में बची हुई वैक्सीन का आकलन कर सोमवार को भी कुछ साइट्स पर टीकाकरण सेशन आयोजित करने के लिए चिकित्सा विभाग के कार्मिक रात तक साइट प्लान बनाने की मशक्कत में जुटे रहे।
इधर, आरसीएचओ डॉ. रमेश खारगवाल ने बताया कि जिले में 18 व 45 प्लस आयु वर्ग के लिए मात्र 5 हजार ही डोज बची है। इस कारण सेशन साइट सोमवार को कम रहेंगे। उन्होंने बताया कि एक टीम सोमवार को सुबह ही वैक्सीन लेने के लिए जयपुर जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो