कोटा

1849 लाभार्थियों को पहली, 179 को लगी दूसरी डोज

कोविड टीकाकरण महाभियान

कोटाJun 14, 2021 / 10:21 pm

shailendra tiwari

1849 लाभार्थियों को पहली, 179 को लगी दूसरी डोज

कोटा. कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार को जिले में 20 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 1849 लाभार्थियों को पहली व 179 को दूसरी डोज लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पहली डोज लगाने वालों में 18 से 44 आयु वर्ग के 1686 युवा, 45 से 60 आयु वर्ग वाले 124 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के 31 वरिष्ठ नागरिक व 8 फ्रं टलाइन वर्कर्स शामिल रहे। जबकि दूसरी डोज 1 हैल्थ वर्कर, 14 फं्र टलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक आयु के 70 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के 94 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाई।

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक 8739 सेशन आयोजित हो चुके हैं। इनमें निर्धारित श्रेणियों के 5 लाख 58 हजार 182 लाभार्थियो को वैक्सीन की पहली व 102483 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
कल 19 साइट पर लगाया जाएगा टीका
जिले में मंगलवार को 19 साइट पर सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें कोटा शहर की 6 साइट, ग्रामीण की 13 साइट शामिल है। कोटा में 18 प्लस वालों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग से, जबकि ग्रामीण में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन से टीका लगाया जाएगा।
18 प्लस वालों को यहां लगेगी कोवैक्सीन
सीएचसी कुन्हाड़ी, दादाबाड़ी, सुल्तानपुर, कनवास व पीएचसी आवां।

18 प्लस वालों को यहां लगेगी कोविशील्ड
पीएचसी रंगबाड़ी, सीएचसी सांगोद व पीएचसी कुन्दनपुर।

45 प्लस वालों को यहां लगेगी कोविशील्ड
सीएचसी सांगोद, कनवास, सुल्तानपुर, रामगंजमंडी, पीएचसी बालूहेड़ा व धूलेट।

45 प्लस वालों को यहां लगेगी पहली व दूसरी कोवैक्सीन
सीएचसी कैथून व रामगंजमण्डी, आरएसी, पुलिस लाइन व थर्मल ईएसआई डिस्पेंसरी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.