script

Jhalawar Vaccination News…झालावाड़ जिले में 2 लाख 77 हजार 233 को लगा पहला सुरक्षा कवच

locationकोटाPublished: Jun 12, 2021 08:58:48 pm

कलक्टर ने किया टीकाकरण सेशन साइट्स का अवलोकन

Jhalawar Vaccination News...झालावाड़ जिले में 2 लाख 77 हजार 233 को लगा पहला सुरक्षा कवच

Jhalawar Vaccination News…झालावाड़ जिले में 2 लाख 77 हजार 233 को लगा पहला सुरक्षा कवच

झालावाड़ . कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कोविड.19 टीकाकरण अभियान के तहत सीएचसी भवानीमण्डी एवं आरटीएम भवानीमण्डी स्थित सेशन साइट्स का जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने शनिवार को निरीक्षण किया तथा कृषि उपज मण्डी भवानीमण्डी के सभागार में व्यापारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 10 लाख 27 हजार नागरिकों को टीके लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 77 हजार 233 व्यक्तियों के प्रथम डोज तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 61 हजार 541 व्यक्तियों के कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इस प्रकार जिले में कुल 3 लाख 38 हजार 774 व्यक्तियों को पहली एवं दोनों डोज लगी हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांवों में एएनएम] आशा] आंगनबाड़ी कार्यकर्ता. बीएलओ द्वारा आईएलआई मरीजों की पहचान के लिए किए जा रहे घर.घर सर्वे में टीकाकरण की प्रथम डोज लगवाने वालेए दोनों डोज लगवाने वाले तथा टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का आंकड़ा तैयार किया जाएगा ताकि पंचायत वाइज शिविर लगाकर टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों के टीक लगाए जा सकें। उन्होंने बताया कि पहले प्राथमिकता के आधार पर उन व्यक्तियोंए समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है जो सीधे जनता के सम्पर्क में आते हैं और जो कोरोना के संस्रमण के प्रसार में सुपर स्प्रेडर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 16 जून बुधवार से जिले के सभी कृषि उपज मण्डियों में केन्द्रों पर टीकाकरण सेशन साइट्स बनाकर कृषि उपज मण्डियों के कार्मिकों, व्यापारियों, हम्मालों, किसानों सहित उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए विशेष रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने आरटीएम परिसर में प्रथम तल पर स्थित सेशन साइट्स को भूतल पर खुले में स्थानान्तरित कर टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं ताकि टीकाकरण करवाने वाले श्रमिकों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला कलक्टर सीएचसी तथा आरटीएम भवानीमण्डी स्थित सेशन साइट्स पर पंजीकरण कक्षए प्रतीक्षा कक्षए टीकाकरण कक्ष एवं निगरानी व इमरजेन्सी कक्षों का अवलोकन कर टीकाकरण के लाभार्थियों से चर्चा कर कोविड की रोकथाम में टीकाकरण को प्रभावी व सुरक्षित बताया।

ट्रेंडिंग वीडियो