कोटा में कोचिंग छात्र क्यों दे रहे जान, जानिए पूरा मामला
कोटाPublished: Aug 28, 2023 11:08:34 am
छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं ने सभी को झकझोर दिया है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि इन घटनाओं को कैसे रोकें।
कोटा। कहते हैं कि इंजीनियर और डॉक्टर बनने का रास्ता कोटा होकर जाता है। बस इसी आस में हर साल सैंकड़ों छात्र राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर पहुंचते हैं। यहां इन मासूम बच्चे, जिन्होंने दुनिया की अभी भागदौड़ तक नहीं देखी, उन पर सपनों और उम्मीदों का बोझ इतना बढ़ जाता है कि कदम लड़खड़ाने लगते हैं। इस बोझ के चलते कोचिंग सिटी कोटा अब सुसाइड फैक्ट्री बनती जा रही है। दरअसल आंकड़े यही बयां कर रहे हैं, बीते 48 घंटों में 2 मासूम बच्चों ने अपनी जान दे दी और इस साल अब तक 19 बच्चे मौत को गले लगा चुके हैं। छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं ने सभी को झकझोर दिया है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि इन घटनाओं को कैसे रोकें।