scriptकोटा में सुबह-सुबह कोरोना के 204 पॉजिटिव मिले | 204 positives of corona found in Kota in the morning | Patrika News

कोटा में सुबह-सुबह कोरोना के 204 पॉजिटिव मिले

locationकोटाPublished: Aug 10, 2020 10:12:35 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा जिले में दो दिनों में 326 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इस कारण शहर के कई इलाकों में कफ्र्यू लगाया गया है। वहीं मौतें का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
 

1000 corona positive now in Bhilwara

1000 corona positive now in Bhilwara

कोटा. कोरोना संक्रमण कोटा जिले में चरम में पहुंच गया है। सोमवार 10 अगस्त की सुबह की रिपोर्ट में 204 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इसके साथ ही एक 69 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई।
इससे एक दिन पहले 9 अगस्त को कोटा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 122 नए केस सामने आए हैं। इस तरह दो दिनों में 326 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इसे देखते हुए जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 अगस्त तक जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
आदिवासी दिवस पर लिया बड़ा संकल्प कोटा में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय
थाना भीमगंजमण्डी स्थित भगत सिंह कॉलोनी, दादाबाड़ी विस्तार योजना, महालक्ष्मीपुरम बारां रोड, न्यू गोपाल विहार, बजरंग नगर, लाजपत नगर प्रथम, मैन रोड गोरधनपुरा कोटड़ी, थाना कुन्हाड़ी स्थित जेठा की बाड़ी के पीछे चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, गेट नम्बर 3 सकतपुरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुन्हाड़ी, शिव मंदिर के पास बापू कॉलोनी, उर्मिला स्कूल के पास बापू कॉलोनी और बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया है। थाना किशोरपुरा में स्थित सुभाष कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी का कुछ भाग, तुल्लापुरा, जगदम्बा कॉलोनी गली 5, तलवण्डी और विज्ञान नगर में स्थित सामुदायिक भवन के पास छत्रपुरा कॉलोनी के कुछ भाग में कफ्र्यू लगाया है। वहीं आरकेपुरम, श्रीनाथपुरम, विवेकानन्द नगर के कुछ भाग में कफ्र्यू रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो