कोटा

कोटा जिले में 69 केन्द्रों पर 22 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ प्रारम्भिक परीक्षा के लिए जिले में 69 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिनमें 22 हजार 704 परीक्षार्थी नामांकित हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा-डहर का बालाजी (जयपुर)- कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी।

कोटाOct 26, 2021 / 11:45 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 अक्टूबर को आयोजित की जा रही राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ प्रारम्भिक परीक्षा के लिए जिले में 69 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिनमें 22 हजार 704 परीक्षार्थी नामांकित हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा-डहर का बालाजी (जयपुर)- कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा तथा जयपुर दोनों दिशाओं में 27 अक्टूबर को 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी । गाड़ी संख्या 09821 कोटा से डहर का बालाजी (जयपुर) 27 अक्टूबर को कोटा से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09822 डहर का बालाजी से कोटा 27 अक्टूबर को डहर का बालाजी से रात्रि में 8.45 बजे रवाना होगी। अभ्यर्थियों का एक दिन पहले ही कोटा पहुंचना शुरू हो गया। मंगलवार देर रात तक भी अभ्यर्थियों का आना जारी था। कोटा जंक्शन पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त नगरीय परिवहन के साधनों का प्रबंधन किया गया है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले अभ्यर्थियों को केन्द्रों पर पहुंचना होगा। इसके अलावा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं।

Home / Kota / कोटा जिले में 69 केन्द्रों पर 22 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.