scriptकोटा में 24 नए कोरोना पॉजिटिव आए | 24 new Corona positives came in Kota | Patrika News

कोटा में 24 नए कोरोना पॉजिटिव आए

locationकोटाPublished: Jul 03, 2020 08:32:50 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 714 मामले सामने आ चुके हैं। कोटा में सोगरिया क्षेत्र में भी संक्रमण का पहला केस सामने आ गया है।

बाहर से मजदूर बुलाना पड़ा महंगा, बहुत सारे निकले Coronavirus पॉजिटिव, हर काम में सावधानी जरूरी

बाहर से मजदूर बुलाना पड़ा महंगा, बहुत सारे निकले Coronavirus पॉजिटिव, हर काम में सावधानी जरूरी

कोटा. कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सरकार के सभी स्तरों पर समन्वित प्रयासों के अच्‍छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं। स्‍वस्‍थ होने वाले और सक्रिय मामलों के बीच लगातार अंतर बढ़ रहा है। इसी बीच शिक्षा नगरी कोटा में कोरोना का प्रकोप जारी है। रोज नए रोगी सामने आ रहे हैं। 3 जुलाई 2020 को कोरोना पॉजिटिव के 24 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 714 हो गए हैं। कोटा में सोगरिया क्षेत्र में भी संक्रमण का पहला केस सामने आ गया है। अभी तक यह क्षेत्र सुरक्षित माना जा रहा था। संक्रमण को देखते हुए इलाके के चुनिंदा क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है।
मेडिकल कॉलेज के नियंत्रक डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शुक्रवार को आए पॉजिटिव में 43 एवं 72 वर्षीय पुरुष निवासी महावीर नगर तृतीय, 18 एवं 20 वर्षीय महिलाएं निवासी गोविन्द नगर, 48 वर्षीय पुरुष निवासी पुरानी सब्जी मण्डी, 56 वर्षीय पुरुष निवासी सरस्वती कॉलोनी, 65 वर्षीय महिला निवासी ग्राम चौमा मालियान, 42 वर्षीय महिला निवासी महावीर नगर विस्तार, 28 वर्षीय पुरुष निवासी मस्जिद गली भीमगंजमण्डी, 27 वर्षीय पुरुष निवासी रंगबाड़ी, 74 वर्षीय व्यक्ति निवासी गोरधनपुरा, 24 वर्षीय महिला निवासी गुमानपुरा, 42 एवं 69 वर्षीय पुरुष एवं 12, 32 और 60 वर्षीय महिलाएं निवासी सीसीएच बिल्डिंग बजरंग नगर, 47 वर्षीय पुरुष एवं 15, 21, 22 और 54 वर्षीय महिलाएं निवासी नगर निगम कॉलोनी छावनी, 25 वर्षीय महिला निवासी खड़े गणेशजी के निकट और 25 वर्षीय पुरुष निवासी रावतभाटा शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो