scriptकोटा-गंगापुरसिटी होकर दिल्ली-मुंबई की सभी ट्रेनें रद्द | 26 train cancelled due gurjar reservation agitation | Patrika News

कोटा-गंगापुरसिटी होकर दिल्ली-मुंबई की सभी ट्रेनें रद्द

locationकोटाPublished: Feb 10, 2019 08:57:13 pm

Submitted by:

Rajesh Tripathi

कोटा मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें 13 फरवरी तक रद्द रहेंगी
 

kota news

आंदोलन की आग..दिल्ली-मुंबई की सभी ट्रेनें 13 फरवरी तक रद्द

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर मलारना और नीमोदा रेलखंड में आरक्षण आंदोलन के कारण ट्रेक बाधित होने से कोटा से दिल्ली और मुंबई जाना चुनौती बन गया है। कोटा मंडल के ही करीब 80 हजार यात्रियों को रोजाना परेशानी हो रही है। मुंबई के लिए 24 घंटे में जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा सवाईमाधोपुर से एक स्पेशल ट्रेन ही वाया कोटा होकर चल रही है। दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन का कोटा होकर संचालन नहीं हो रहा है। कुछ ट्रेनें रद्द हैं तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
रविवार को नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस और कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ। इसी तरह बान्द्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, बान्द्रा-माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस भी रद्द रही। वहीं 9 फरवरी को रद्द की गई टे्रनें अभी रद्द चल रही हैं। वहीं करीब 26 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। रेल प्रशासन ने 13 फरवरी तक 26 ट्रेनों को रद्द किया है और 26 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।
ट्रेनें रद्द रहेंगी
11 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी, कोचुवेली-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस, मडगांव-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 और 13 फरवरी को मडगांव-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी रद्द रहेगी। जनता एक्सप्रेस, मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, इंदौर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

कल ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली अवध एक्सप्रेस और हरिद्वार-वलसाड़ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
13 फरवरी को ये टे्रनें नहीं चलेंगी
मुंबई सेन्ट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, बान्द्रा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मुंबई से आने वाली स्वर्ण मंदिर मेल, मुंबई से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस, बान्द्रा से आने वाली देहरादून एक्सप्रेस, हापा-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और बान्द्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो