scriptपॉलिटेक्निक कॉलेज में 28 तक होंगे ऑफलाइन आवेदन | 28 september last date for offline registration of polytechnic college | Patrika News

पॉलिटेक्निक कॉलेज में 28 तक होंगे ऑफलाइन आवेदन

locationकोटाPublished: Sep 26, 2020 12:11:00 am

Submitted by:

shailendra tiwari

ऑफलाइन सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं

पॉलिटेक्निक कॉलेज में 28 तक होंगे ऑफलाइन आवेदन

पॉलिटेक्निक कॉलेज में 28 तक होंगे ऑफलाइन आवेदन

कोटा . केन्द्रीय प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रथम व द्वितीय आवंटन के पश्चात् रिक्त रही राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा की सीटों पर संस्थान स्तर पर ऑफलाइन सीधे प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 28 सितम्बर, 2020 को अपराह्रन 4 बजे तक है। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कुल 87 सीटे रिक्त हैं। इनमें प्लास्टिक-17, सिविल-02, कम्प्यूटर साइन्स-22, मेकेनिकल-01, विद्युत-01, इलेक्ट्रोनिक्स-31, कैमिकल-01, इन्स्ट्रमेन्टेशन-12 और द्वितीय वर्ष पार्श्व में प्रवेश के लिए कुल 26 सीटें रिक्त हैं। इनमें प्लास्टिक-08, कम्प्यूटर साईन्स-05, मेकेनिकल-02, इलेक्ट्रोनिक्स-09, इन्स्ट्रूमेन्टेश-02 शामिल हैं। केटेगरीवार विस्तृत जानकारी के लिए इस संस्था की वेबसाईट http://www.gpck.rajasthan.gov.in/ देखी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि जो इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, कोटा में 28 सितम्बर, 2020 को अपराह्रन 4 बजे तक सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें नियमानुसार मैनुअल कॉउंसलिंग द्वारा सीट आवंटन और निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए अपने मूल दस्तावेजों के साथ 29 सितम्बर, 2020 को प्रातः 11.30 से सायं 5 बजे तक के मध्य अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो