scriptराजस्थान प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारी कोरोना फंड में देंगे 4 लाख 23 हजार की सहायता | 29 RAS officer donate 4 lakh 23 thousand | Patrika News

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारी कोरोना फंड में देंगे 4 लाख 23 हजार की सहायता

locationकोटाPublished: Apr 07, 2020 06:50:57 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

ज्य सरकार के निर्देशों की पालना में सभी के वेतन से कटौती कर कोरोना सहायता फंड में राशि जमा करवाई गई है।

कोटा. जिले में नियुक्त राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारी कोरोना सहायता फंड में 4 लाख 23 हजार 436 रुपये की सहायता राशि का योगदान देंगे। अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीना ने बताया कि जिले में विभिन्न पदों पर प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारी कार्यरत हैं। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में सभी के वेतन से कटौती कर कोरोना सहायता फंड में राशि जमा करवाई गई है।
संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन उठाए कड़े कदम : बिरला


जिले में ये अधिकारी है नियुक्त
जिले में राजस्थान प्रशासनिक सेवा वर्ग से भागवंती जेठवानी, नरेंद्र गुप्ता, टीकम चंद बोहरा, प्रियंका गोस्वामी, रामदयाल मीणा, राजेंद्रसिंह कैन, वासुदेव मालावत, सुनीता डागा, शम्भूदयाल मीणा, कीर्ति राठौड़, राजपाल सिंह, भावना राघव गुर्जर, कृष्णा शुक्ला, प्रतिभा देवठिया, सतनारायण आमेठा, राजेश जोशी, दिप्ती रामचंद्र मीणा, ममता तिवारी, हनुमान सिंह गुर्जर, बालकृष्ण तिवारी, चंदन दुबे, अशोक कुमार त्यागी, मोहम्मद ताहिर, मोहनलाल प्रतिहार, चिमन लाल मीणा, जब्बरसिंह, रामोतार मीणा, संजीव कुमार शर्मा व राजेश डागा नियुक्त है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो