16 दिन में 11.15 प्रतिशत रही संक्रमण की दर
कोविड की तीसरी लहर में बीते 16 दिन के आंकड़े देखे तो कोरोना संक्रमण की दर कुल 11.15 प्रतिशत रही। कुल 32129 सैम्पल लिए गए। इनमें से 3583 संक्रमित मिले है। 428 रिकवर हुए है। 3184 एक्टिव केस की संख्या रही है।
गांवों में यहां से मिले रोगी
कोटा जिले के पीपल्दा से 3, गणेशपुरा से 1, दुर्जनपुरा इटावा से 2, सुल्तानपुर से 7, प्रेमपुरा 1, रामगंजमंडी से 4, चौमा मालियान से 1, चौमा कोट से 2, चौमा बीबू से 1 रोगी पॉजिटिव मिला है। कोटा जिले में 16 दिनों में संक्रमण की दर 11.15 प्रतिशत रही। राजस्थान में रविवार को 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 63 हजार 305 हो गई है।
कोटा जिले के पीपल्दा से 3, गणेशपुरा से 1, दुर्जनपुरा इटावा से 2, सुल्तानपुर से 7, प्रेमपुरा 1, रामगंजमंडी से 4, चौमा मालियान से 1, चौमा कोट से 2, चौमा बीबू से 1 रोगी पॉजिटिव मिला है। कोटा जिले में 16 दिनों में संक्रमण की दर 11.15 प्रतिशत रही। राजस्थान में रविवार को 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 63 हजार 305 हो गई है।