कोटा

दर्दनाक हादसा.. मां गई थी काम करने इधर 9 मंजिला इमारत से गिरने से 3 वर्षीय बालिका की मौत

परिजनों की छोटी सी लापरवाही बच्चों पर पड़ गई भारी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
 

कोटाSep 06, 2019 / 06:58 pm

Rajesh Tripathi

दर्दनाक हादसा.. मां गई थी काम करने इधर 9 मंजिला इमारत से गिरने से 3 वर्षीय बालिका की मौत

कोटा. कोटा। महावीर नगर थाना क्षेत्र के अग्निशमन केंद्र के पास शुक्रवार सुबह बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल से 3 साल की मासूम बालिका गिर गई। जिससे मोके पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
महावीर नगर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी सोनिया पत्नी रवि बैरवा अग्नि शमन केंद्र के पास स्थित विवांता बिल्डिंग में सफाई ठेकेदार सुरेश के पास झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है। सोनिया सुबह अपनी 3 साल की मासूम बच्ची खुशबू को लेकर इमारत की नवी मंजिल पर खाली पड़े कमरे की साफ सफाई करने पहुची थी। रूम की सफाई के दौरान बच्ची कमरे में खेल रही थी और मां सोनिया अपने काम में बनी थी इस दौरान बच्चे खेलते हुए रूम की टूटी खिड़की के पास पहुंचे और अचानक 9वी मंजिल से नीचे जा गिरी। बच्चे के नीचे गिरने के बाद लोगों की भीड़ की आवाज सुनकर सोनिया को घटना की जानकारी लगी तो उसके होश ही उड़ गए। बिल्डिंग में मौजूद लोग बच्चे को लेकर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने मासूम बच्चे की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक बच्चे के परिजन और महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया जहां शव के पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक बच्चे के ताऊ विक्रम ने बताया कि जिस बिल्डिंग में साफ सफाई का कार्य चल रहा था उसकी खिड़की टूटी हुई थी। जिससे हादसे में उनकी 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
महावीर नगर थाना अधिकारी हरीश भारती ने बताया कि हरिओम नगर कच्ची बस्ती निवासी खुशबू (3) पुत्री रवि बेरवा की बिल्डिंग की नवीन मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस घटना के कारणों की जानकारी जुटा रही है इसको लेकर यहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है परिजनों की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.