scriptकृषि वैज्ञानिक, प्रॉपर्टी डीलर समेत 32 नए संक्रमित | 32 new infected including agricultural scientist, property dealer | Patrika News
कोटा

कृषि वैज्ञानिक, प्रॉपर्टी डीलर समेत 32 नए संक्रमित

कोटा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे है। सोमवार को 32 नए संक्रमित मिले है।
 
 

कोटाOct 27, 2020 / 12:00 pm

Abhishek Gupta

कृषि वैज्ञानिक, प्रॉपर्टी डीलर समेत 32 नए संक्रमित

कृषि वैज्ञानिक, प्रॉपर्टी डीलर समेत 32 नए संक्रमित

कोटा. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सोमवार को 32 नए संक्रमित मिले है। तलवंडी निवासी एक परिवार में दो और जने कोरोना पॉजिटिव आए है। इनमें 52 वर्षीय कृषि वैज्ञानिक व उनका 12 वर्षीय भतीजा शामिल है। 1 दिन पहले उनकी पत्नी-पुत्र और नगर निगम में इंजीनियर छोटा भाई कोरोना की चपेट में आए थे। उनके पॉजिटिव आने पर इन्होंने भी जांच करवाई थी।
प्रॉपर्टी डीलर की दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव

शिवपुरा दादाबाड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर की दूसरी बार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके पुत्र ने बताया कि उन्हें 13 दिन पहले बुखार आया था। जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद 1 दिन पहले फि र जांच करवाई तो दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वही, शिवपुरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
दिल्ली से लौटे व्यवसाय संक्रमित

बजरंग नगर निवासी एक व्यवसायी और उनकी भाभी कोरोना की चपेट में आए है। 34 वर्षीय व्यवसायी ने बताया कि वह कुछ समय पहले व्यवसाय के काम से दिल्ली गए थे। वहां से 4 दिन पहले की ट्रेन से कोटा आए। उनको व उनकी भाभी को भी बुखार आया। उन्होंने जांच करवाई। जिसमें दोनों पॉजिटिव आए।
पाटनपोल से भी आए पॉजिटिव

एक बार फि र से पाटनपोल क्षेत्र से लोग पॉजिटिव मिले है। मथुराधीश मंदिर के पास रहने वाली 30 वर्षीय दो महिला, पाटनपोल निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए हैं। श्रीनाथपुरम निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है।

Home / Kota / कृषि वैज्ञानिक, प्रॉपर्टी डीलर समेत 32 नए संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो