script3570 उद्योगों के लग गए ताले | 3570 industries shut down in rajasthan govt replied in assembly | Patrika News

3570 उद्योगों के लग गए ताले

locationकोटाPublished: Feb 14, 2020 08:32:34 pm

विधायक संदीप शर्मा ने सदन में उठाया कोटा में वायु प्रदूषण का मामला

3570 उद्योगों के लग गए ताले

3570 उद्योगों के लग गए ताले

कोटा। प्रदेश में पर्यावरण नियमों की पालना नहीं करने पर तीन साल में 3570 उद्योग बंद हो गए हैं। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। विधानसभा में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा के सवाल पर शुक्रवार को सरकार ने यह जानकारी दी है। विधायक शर्मा ने सरकार से पूछा की कोटा शहर में वायु गुणवत्ता का औसत स्‍तर क्‍या हैं? और प्रदूषण और वायु गुणवत्ता के स्‍थान में कोटा प्रदेश में कौनसे स्‍थान पर हैं ? प्रत्‍येक जिले में वायु गुणवत्‍ता और प्रदूषण का स्‍तर क्‍या हैं ? पिछले तीन साल के वित्तीय वर्ष में पर्यावरण नियमों की पालना नहीं करने वाले उद्योगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है? सरकार ने लिखित जवाब दिया है कि गुणवत्ता सूचकांक मानव संचालित 6 वायु गुणवत्ता जांच केन्द्रों के अनुसार 108.409 है तथा सतत् परिवेशीय वायु गुणवत्तां जांच केन्द्र के अनुसार 111.92 है जो मध्यम है। राजस्‍थान राज्य प्रदूषण नि‍यंत्रण मंडल द्वारा शहरों को वायु गुणवत्ता के आधार पर श्रेणीबद्ध नहीं किया गया है । वर्तमान में राज्य के आठ शहरो में वायु गुणवत्ता जांच केन्द्र स्थापित हैं। वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार पार्टिकुलेट मेटर के अलावा सभी मानक मापदंडों के अनुरूप है। पिछले तीन साल में कोटा में पर्यावरण नियमों की पालना नहीं करने पर 6 उद्योगों के विरुद्ध वायु अधिनियम 1981 एवं जल अधिनियम 1974 के अन्तर्गत उद्योग बन्द किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पिछले तीन वित्तीय वर्ष में राज्य में पर्यावरण नियमों की पालना नहीं करने पर 3570 उद्योगों को वायु अधिनियम एवं जल अधिनियम के अन्तर्गत बन्द किए करने के आदेश जारी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो