scriptफिर शर्मसार हुई मानवता, चार वर्षीय बालिका से सामूहिक बलात्कार | 4 year old girl raped by minor , sent to child communication house | Patrika News
कोटा

फिर शर्मसार हुई मानवता, चार वर्षीय बालिका से सामूहिक बलात्कार

एक बालक निरुद्ध, बाल सम्प्रेषण गृह भेजा, पीडि़ता की मां ने दो अन्य बालकों के खिलाफ एसपी को दी शिकायत
 

कोटाJul 27, 2019 / 11:35 pm

Rajesh Tripathi

kota news

फिर शर्मसार हुई मानवता, चार वर्षीय बालिका से सामूहिक बलात्कार

कोटा.कोटा ग्रामीण पुलिस के सीमलिया थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बालिका से बालकों द्वारा सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक बालक के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो का मामला दर्ज कर उसे निरुद्ध किया। उसे बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया। बाद में पीडि़ता की मां ने दो अन्य बालकों के भी इसमें शामिल होने का परिवाद एसपी को सौंपा।
धारीवाल पर उन्हीं के घर में कटारिया का तंज, भले
व्यक्ति हैं..कुछ भी बोल देते हैं

पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि 24 जुलाई को पीडि़ता के परिजनों ने सीमलिया थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी 4 वर्षीय बालिका से गांव के एक बालक ने बलात्कार किया। पुलिस ने बलात्कार और पोस्को की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच अधिकारी थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने फरियादी व गवाहों के बयान लिए एवं बालिका का मेडिकल करवाया। अनुसंधान में विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया। इस पर बालक को 25 जुलाई को निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह भिजवाया।
शनिवार को पीडि़ता की मां ने एसपी को परिवाद सौंपकर बालिका से बलात्कार मामले में दो अन्य बालकों के भी शामिल होने की बात कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने प्रकरण की जांच कोटा ग्रामीण उपाधीक्षक रणविजय सिंह को सौंपी।

Hindi News / Kota / फिर शर्मसार हुई मानवता, चार वर्षीय बालिका से सामूहिक बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो