script4288 लाभार्थियों को पहली, 142 को लगी दूसरी डोज | 4288 beneficiaries got first, 142 got second dose | Patrika News

4288 लाभार्थियों को पहली, 142 को लगी दूसरी डोज

locationकोटाPublished: May 06, 2021 09:17:38 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

कोविड टीकाकरण अभियान

corona virus

4288 लाभार्थियों को पहली, 142 को लगी दूसरी डोज

कोटा. कोविड टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 30 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 4288 लाभार्थियों को पहली डोज लगाई गई, जबकि 142 को दूसरी डोज लगाई गई।

सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पहली डोज लगाने वालों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4059 व्यक्ति, शेष 229 लाभार्थियों में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, हैल्थ व फ्रं टलाइन वर्कर्स शामिल रहे। दूसरी डोज लगाने वालों में एक हैल्थ वर्कर्स, 15 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 से 59 आयु वाले 86 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक के 40 वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। जिले में अब तक आयोजित 6858 सेशन में निर्धारित श्रेणियों के 3 लाख 83 हजार 90 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 73696 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

24 साइट पर 18 से 44 आयु वर्ग वालों को लगेगा टीका
जिले में शुक्रवार को 24 साइट पर 18 से 44 आयु वर्ग वाले ऑनलाइन रजिस्टर्ड व्यक्तियों को ही कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें रेलवे सैकण्डरी स्कूल स्टेडियम के पास, पीजी नर्सिंग कॉलेज, एसएसबी, आईएमए हॉल, जिला अस्पताल रामपुरा, सीएचसी दादाबाड़ी, विज्ञान नगर, भीमगंजमंडी, कुन्हाड़ी, पीएचसी बोरखेड़ा, तलवंडी, टिपटा, भदाना, छावनी, गोविन्द नगर, शोपिंग सेंटर, कालातलाब, रंगबाड़ी, महावीर नगर, ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी कैथून, रामगंजमंडी, सुल्तानपुर, सांगोद और इटावा शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो