scriptकोटा में 43 नए कोरोना पॉजिटिव आए, 4 की मौत | 43 new corona positives found in Kota, 4 died | Patrika News

कोटा में 43 नए कोरोना पॉजिटिव आए, 4 की मौत

locationकोटाPublished: Sep 22, 2020 09:11:42 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा में मंगलवार को स्टेट से जारी रिपोर्ट में लगातार तीसरे दिन 100 से कम कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एस. तंवर ने बताया कि मंगलवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, जबकि शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ समेत तीन चिकित्सक पॉजिटिव आए हैं। थोक फल सब्जीमंडी अध्यक्ष भी पॉजिटिव आए हैं।

कोटा में 43 नए कोरोना पॉजिटिव आए, 4 की मौत

कोटा में 43 नए कोरोना पॉजिटिव आए, 4 की मौत

कोटा. कोटा में मंगलवार को स्टेट से जारी रिपोर्ट में लगातार तीसरे दिन 100 से कम कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एस. तंवर ने बताया कि मंगलवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, जबकि शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ समेत तीन चिकित्सक पॉजिटिव आए हैं। थोक फल सब्जीमंडी अध्यक्ष भी पॉजिटिव आए हैं।
तीन चिकित्सक पॉजिटिव
निजी अस्पताल में कार्यरत जवाहर नगर निवासी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ को बुखार आने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई। इसमें वह पॉजिटिव आए। उन्होंने बताया कि वह किसी मरीज के सम्पर्क में आ सकते हैं। वहीं, सरस्वती कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय चिकित्सक व महालक्ष्मी होम छावनी निवासी 28 वर्षीय महिला चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
पिता पुत्री आए कोरोना पॉजिटिव
महावीर नगर द्वितीय निवासी एक पिता और उनकी पुत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। 49 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि हल्का बुखार होने पर उन्होंने अपने परिवार के 4 सदस्यों की कोरोना जांच करवाई थी। इसमें उनकी व 22 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि पत्नी और बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इन मरीजों की थमी सांसें
कोविड अस्पताल में मंगलवार को चार मरीजों का दम टूटा। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में इन्द्रा गांधी नगर निवासी 61 वर्षीय, प्रेमनगर निवासी 65 वर्षीय, महावीर नगर द्वितीय निवासी 80 वर्षीय महिला, बोरखेड़ा निवासी 85 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो