scriptकोटा में 439 नए संक्रमित मिले, 1 कोविड मरीज की मौत | 439 new infected found in Kota, 1 covid patient dies | Patrika News

कोटा में 439 नए संक्रमित मिले, 1 कोविड मरीज की मौत

locationकोटाPublished: Apr 09, 2021 10:08:40 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. कोटा में इस सीजन में पहली बार कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। हालात भयानक होती जा रही है। लोगों की लापरवाही शहर में भारी पड़ती जा रही है। शुक्रवार को कोटा में कोरोना के 439 नए संक्रमित मरीज मिले है। इस सीजन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। जबकि कोविड अस्पताल में 1 कोविड मरीज की मौत हुई है।

कोटा में  439 नए संक्रमित मिले, 1 कोविड मरीज की मौत

कोटा में 439 नए संक्रमित मिले, 1 कोविड मरीज की मौत

कोटा. कोटा में इस सीजन में पहली बार कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। हालात भयानक होती जा रही है। लोगों की लापरवाही शहर में भारी पड़ती जा रही है। शुक्रवार को कोटा में कोरोना के 439 नए संक्रमित मरीज मिले है। इस सीजन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। जबकि कोविड अस्पताल में 1 कोविड मरीज की मौत हुई है। अप्रेल माह में डरावनी रफ्तार से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। अप्रेल के बीते 9 दिन में आंकड़ा 2159 पर पहुंच गया है। जबकि 8 मरीजों की सांसे टूट चुकी है। लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण मेडिकल कॉलेज प्रशासन के भी हाथ पांव फु ल रहे है। अब मरीजों को भर्ती करने की जगह भी कम पडऩे लगी है। अब कॉलेज प्रशासन रिवर्ज बेड की संभावनाओं को तलाशने में जुट गया है।
हर सातवां सेम्पल पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी खतरनाक दौर पर पहुंच गई है कि शुक्रवार की रिपोर्ट में हर 7वां सेम्पल पॉजिटिव मिला है। सीएमएचओ के अनुसार, 2835 सेम्पल की जांच में 439 सेम्पल पॉजिटिव मिले है।
3 दिन में औसत 300 मरीज संक्रमित
बीते 3 दिन में ही 959 लोग पॉजिटिव पाए गए है, यानी औसत 319 लोग रोज संक्रमित हुए है। जबकि 9 दिन का औसत आंकड़ा देखे तो रोज 239 लोग संक्रमित मिले है।
एक्टिव केस 1800 पार
जिले में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर अब 1830 पर पहुंच गए है। एक्टिव केस के मामले में कोटा प्रदेश में चौथे स्थान पर है। जबकि रिकवरी दर 7 प्रतिशत घटकर 91.59 प्रतिशत पहुंच गई है।
250 के पार मरीज भर्ती
कोविड अस्पताल में 252 मरीज भर्ती है। इनमें 154 मरीज ऑक्सीजन पर, 18 बाइपेप व 1 वेन्टिलेटर, पॉजिटिव 111 व 141 नेगेटिव-सस्पेक्टेड है।

यहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव
भामाशाहमंडी में 11, कुन्हाड़ी लैडमार्क में 11, बोरखेड़ा में 18, रामगंजमंडी में 5, नया बस स्टैण्ड 10, पुराना बस स्टैण्ड 6, स्टेशन से 27 यात्री, यूपीएससी डिस्पेंसरी अनंतपुरा से एक जना, गणेश नगर से एक डॉक्टर, डीआरएम ऑफिसर से एक जना पॉजिटिव मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो