scriptकाउंसलिंग: आईआईटी, एनआईटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों की 460 सीटें खाली | 460 seats remain vacant after 6 round of counseling | Patrika News
कोटा

काउंसलिंग: आईआईटी, एनआईटी समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों की 460 सीटें खाली

काउंसलिंग के छह चरण पूरे, अब होगी अंतिम काउंसलिंग
 

कोटाJul 16, 2018 / 09:49 pm

shailendra tiwari


कोटा. आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफ टीआई के 100 कॉलेजों की संयुक्त काउंसलिंग के छठे चरण के सीट आवंटन के बाद 460 सीटें खाली हैं। इनमें आईआईटी की 4 एनआईटी की 439 एवं जीएफ टीआई की 17 सीटें शामिल हैं। आईआईटी की आवंटन रहित चारों सीटें फ ीमेल पूल से हैं। वहीं एनआईटी की 439 सीटों में से 381 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल से 58 सीटें महिला पूल से हैं। इसी प्रकार जीएफ टीआई से 17 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल से हैं। एनआईटी की इन आवंटन रहित सीटों में से ज्यादातर सीटें जालंधर, अगरतला, गोवा, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम कुरूक्षेत्र, आंध्रप्रदेश, मणिपुर, मिजोरम आदि एनआईटी की होम स्टेट कोटे से हैं।
वो शहादत…जो सेना, सरकार और देश को भी कर्जदार बना गई

छठे राउण्ड की क्लोजिंग रैंक आईआईटी की जेंडर न्यूट्रल पूल से 10753 एवं महिला पूल से 15265 रही। वहीं एनआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 9 लाख 82 हजार 328 एवं महिला पूल से 9 लाख 50 हजार 522 रही। ट्रिपल आईटी की क्लोजिंग रैंक 39448 एवं जीएफ टीआई की 3 लाख 34 हजार 175 रही। छठे चरण सीट आवंटन तक वे विद्यार्थी जो अपने आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं एवं सीट छोड़कर शुल्क वापस करवाना चाहते हैं, उनके लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक वापसी का अंतिम अवसर है। ऐसे विद्यार्थियों को वेबसाइट पर दिए गए आवेदन को भरकर, प्रिंट लेकर रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। अंतिम एवं सातवें चरण का सीट आवंटन बुधवार दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा।
22 लाख की फिरौती: पुलिस ने जुटाए सबूत

छठे चरण तक जिन विद्यार्थियों ने सीट फ्र ीज एवं स्लाइड करवा ली है। ऐसे विद्यार्थियों को आईआईटी-एनआईटी में अंतिम प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं शेष कॉलेज शुल्क के साथ दी गई तिथि के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। एनआईटी की रिपोर्टिंग तिथि 19 से 23 जुलाई के मध्य एवं आईआईटी की रिपोर्टिंग तिथियां 19 से 24 जुलाई के मध्य अलग-अलग रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो