कोटा

कोटा में एक दिन में 49 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

बड़ी संख्या में रोगी सामने आने पर भीमगंजमंडी में 70 जनों के लिए नमूने

कोटाMay 15, 2020 / 02:52 pm

Jaggo Singh Dhaker

49 corona positive patients found in Kota in one day

कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण अब तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में एक साथ 29 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद बाद दोपहर में बकरा मंडी में 20 नए रोगी सामने आए। इस तरह एक ही दिन में 49 रोगी मिले हैं। इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सुबह अकेले विज्ञाननगर की अमन कॉलोनी में 14 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां कफ्यऱ्ू लगाया गया है। जबकि चन्द्रघटा से 4, पाटनपोल ,कैथूनीपोल, विज्ञाननगर, हरिओम नगर,साजीदेहडा, मोखापाड़ा, रेलवे स्टेशन, प्रेमनगर, टिम्बर मार्केट, कैथून से एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। जबकि एक बारां का युवक भी संक्रमित मिला है। इस तरह कोटा में अब तक 318 रोगी सामने आ चुके हैं।
जानिए देरी से क्यों पूरा होगा घर का सपना
उधर, रोगियों की संख्या में अचानक बढऩे के बाद भीमगंजमंडी क्षेत्र में शुक्रवार को 70 लोगों के रेंडम नमूने लिए गए। कोटा में सबसे पहले यहीं पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। डॉ. सुभाष मेहता और डॉ. हर्षवद्र्धन के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग जगह के 70 लोगों के कोरोना नमूने लिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.