scriptकैंसर पर नए शोध-अनुसंधान साझा करेंगे 500 आयुर्वेद डॉक्टर | 500 Ayurveda doctors will share new research and research on cancer | Patrika News

कैंसर पर नए शोध-अनुसंधान साझा करेंगे 500 आयुर्वेद डॉक्टर

locationकोटाPublished: Feb 14, 2020 06:10:51 pm

Submitted by:

mukesh gour

बचाव व उपचार विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार 15 को

कैंसर पर नए शोध-अनुसंधान साझा करेंगे 500 आयुर्वेद डॉक्टर

कैंसर पर नए शोध-अनुसंधान साझा करेंगे 500 आयुर्वेद डॉक्टर

कोटा. आयुर्वेद डॉक्टर क्लब कोटा व विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 15 फरवरी को कैंसर के बचाव व उपचार विषययक राष्ट्रीय सेमिनार होगा। इसमें देशभर से आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, प्रोफेसर, एमडी छात्र व चिकित्साधिकारी समेत करीब 500 आयुर्वेद डॉक्टर जुटेंगे। आयोजन सचिव डॉ. निरंजन गौतम ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से आयुर्वेद में चिकित्सा कार्य व अनुसंधान को साझा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारीलाल गौड़, आयुर्वेदिक संस्थान जयपुर के पूर्व निदेशक प्रो. महेश शर्मा, आयुर्वेद कैंसर फाउंडेशन इंदौर के डॉ. अखिलेश भार्गव, अर्बुद फाउंडेशन दिल्ली से डॉ. पूजा सभरवाल, डॉ. गोपेश मंगल आएंगे।
read also : पशुपतिनाथ नहीं जा सकते तो यहां आइए ,मिलेंगे सैकड़ो ‘भोलेनाथ’

कैंसर शिविर 16 को
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मृगेंन्द्र जोशी ने बताया कि 16 फरवरी को वैद दाउदयाल जोशी आयुर्वेद चिकित्सालय में नि:शुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें आयुर्वेद कॉलेज इंदौर के शल्य तंत्र विभाग के डॉ. अखलेश भार्गव, राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर कैंसर यूनिट प्रभारी डॉ. विनोद गौतम, अर्बुद फाउंडेशन दिल्ली से डॉ. पूजा सभरवाल चिकित्सा परामर्श देंगे।
read also : स्मार्ट सिटी कोटा के 40 नालों में 70 तबेले

वनौषधियों की लगेगी प्रदर्शनी
सेमिनार के चेयरमैन डॉ. रमाकांत मंडावत ने बताया कि सेमिनार में वनौषधि विशेषज्ञ डॉ. सुधींद्र शृंगी व अन्य चिकित्सक कैंसर में उपयोगी वनौषधियों की प्रदर्शनी लगाएंगे। विभिन्न प्रतिभागी पोस्टर से भी आयुर्वेद व कैंसर पर जागरुकता का प्रदर्शन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो